जींद-सोनीपत हाइड्रोजन ट्रेन का हुआ टैस्ट, रेल मंत्री ने जारी किया वीडियो
Haryana Update. हरियाणावासियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। बता दें, भारत मे निर्मित पहली हाइड्रोजन ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया है। इसकी वीडियो केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर X पर शेयर किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन को जींद से सोनीपत रेल रूट पर चलाया जाएगा। हाइड्रोजन प्लांट का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन से कार्बन उत्सर्जन कम होगा और प्रदूषण से छुटकारा मिलेगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने x पर जानकारी देते हुए लिखा- देश का पहला हाइड्रोजन से चलने वाले कोच का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। भारत 1200 एचपी की क्षमता से चलने वाली हाइड्रोजन ट्रेन तैयार कर रहा है। ये भारत की आधुनिक तकनीक के विकास की बयार लिखेगा।
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन को जींद से सोनीपत के बीच 89 किलोमीटर के रेल रूट पर चलाया जाना है।
इसमे 2,600 से ज्यादा यात्री यात्रा का पाएंगे।
बात करें इसके इंजन की तो इसका इंजन 1200 एचपी का होगा। जिसके हिसाब से ये दुनिया के सबसे शक्तिशाली इंजन बन जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसे RDSO ने डिजाइन किया है और इंटेग्रल रेल कोच फैक्ट्री चेन्नई मे तैयार किया गया है।
किसानों का भरेगा पिटारा, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार से अन्नदाताओं-मछुआरों को कैसे होगा फायदा?