Haryana Roadays : इन रोडवेज कर्मचारियों का होगा प्रमोशन, देखिये लिस्ट
Haryana Roadays : हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने कुछ कर्मचारियों के प्रमोशन को मंजूरी दे दी है, जिससे उनके वेतन और पद में बढ़ोतरी होगी। विभाग ने प्रोमोशन लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कई कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, तो नीचे देखें पूरी डिटेल।
Haryana Update : हरियाणा Roadways में काम कर रहें Parichalko व Inspector के लिए एक बड़ी ख़ुशखबरी है. हरियाणा Roadways में 17 साल से Parichalko व Inspector के पद पर तैनात Karmchariyon की Promotion का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. Roadways मुख्यालय की ओर से Parichalko की Promotion के लिए वर्ष 2008 से कार्यरत 1357 Parichalko को वरिष्ठता सूची में सम्मिलित किया गया है.
ROADWAYS BUS
वरिष्ठता सूची में शामिल Karmchariyon में से ही सब Inspector बनाए जाएंगे. वहीं, 138 Inspector के पद पर तैनात Karmchariyon को चीफ Inspector (CI) बनाया जाएगा. पिछले दिनों हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत Parichalko की भर्ती करने के बाद इस Promotion प्रकिया को तेज किया गया है.
मुख्यालय ने जारी की वरिष्ठता सूची
मुख्यालय की तरफ से चार साल बाद State से करीब 1357 Parichalko की Promotion के लिए वरिष्ठता सूची जारी की गई है. मुख्यालय की तरफ से Karmchariyon की Promotion करने के लिए वरिष्ठता सूची सभी जिलों के महाप्रबंधकों को भेजी जा चुकी है. इसमें शामिल Parichalko पर किसी तरह का मामला लंबित होने पर विभाग से आपत्ति की मांग की गयी थी.
2026 Pay Commission : कर्मचारियों के पे स्केल में आएगा फर्क, सैलरी में होगी बम्पर बढ़ोतरी
2021 में हुई थी अंतिम बार Promotion
करीबन सभी डिपो से सूची की जांच कर विभाग के पास वापस भेज दिया गया है. अब Karmchariyon को Promotion का इंतजार है. हरियाणा Roadways में अंतिम बार 2021 में Parichalko की Promotion कर सब Inspector बनाया गया था.
जल्दी पूरी होगी Promotion प्रोसेस
चीफ इंस्पेक्टर, रोडवेज, रोहतक डिपो कुलदीप का कहना है कि Roadways के Parichalko व Inspector पद पर कार्यरत Karmchariyon की Promotion होनी है. इसके लिए हेड ऑफिस से सीनियोरिटी लिस्ट जारी हो गई है. सभी डिपो से इस लिस्ट की जांच कर डिपो महाप्रबंधकों ने वापस भेज दिया है. विभाग जल्द ही Promotion की प्रकिया को पूरा करेगा.