सैनी सरकार का बड़ा फैसला, हरियाणा में बनने वाले हैं 5 नए जिले

हरियाणा में 5 नए जिलों के गठन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सैनी सरकार इस विशेष तारीख को इसका ऐलान करने वाली है। जानें कौन से इलाके होंगे शामिल।

 

Haryana News: हरियाणा को जल्द ही पांच नए  जिले  (Haryana Five New District) मिलने वाले है। जिसके बाद प्रदेश में जिलों की संख्या 27 हो जाएगी। हरियाणा के हांसी, डबवाली, असंध, गोहाना और सफीदों को जिला बनाए जाने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा मानेसर को भी नया जिला बनाए जाने की मांग की जा रही है। हालांकि, इस मांग को लेकर कैबिनेट सब- कमेटी के पास लिखित में कोई प्रस्ताव नहीं हैं।

खबरों की माने, तो हरियाणा में 30 जून 2025  तक ये नए जिले बनाये जा सकते हैं।

दरअसल, प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में पिछले साल प्रदेश में नए जिले, उपमंडल तहसील और उप तहसील बनाने वाली कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी का कार्यकाल 4 मार्च को पूरा हो गया था।

जिसके बाद सरकार ने इस कमेटी के कार्यकाल को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में इस कमेटी का कार्यकाल खत्म होने से पहले प्रदेश में नए जिलों का ऐलान हो सकता है।