Haryana Sarkari Naukri: 4,246 पदों पर भर्ती को सीएम नायब सिंह सैनी ने दी मंजूरी

हरियाणा में 4,246 सरकारी पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है। जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।

 

Haryana News: haryana मे  yuvao के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, पिछले साल चतुर्थ श्रेणी jobs (Fourth class jobs) की भर्ती मे  रिक्त रह गए jobs को भरने की तैयारी शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए जरिए 4,246 भरे जाए गे।  वही , थर्ड कैटरी के 1,281 विज्ञापित jobs को लेकर yuvao से फिर से आवेदन मा गे जाए गे।


जानकारी के मुताबिक, थर्ड और फोर्थ कैटेगरी के jobs  की सीईटी के रजिस्ट्रेशन के लिए अब haryana कर्मचारी चयन आयोग कभी भी पोर्टल खोल सकता है। HSSC  ने पिछले साल मार्च मे  तृतीय और चतुर्थ श्रेणी jobs की चयन लिस्ट जारी की थी। इसके बाद अक्टूबर मे  आयोग ने बाकी बचे jobs  के लिए चयन लिस्ट जारी की तो फॉर्थ कैटेगरी मे  चयनित कई उम्मीदवारो  का तृतीय कैटेगरी के jobs  के लिए चयन हो गया। ऐसे मे  उन्हो ने फोर्थ कैटेगरी के jobs  की नौकरी छोड़ दी। तभी से भर्ती के लिए  yuva इतजार कर रहे है  और सीईटी एग्राम का वेट कर रहे है , ताकि वो इन भर्ती के लिए आवेदन कर सके ।


cm नायब सैनी ने दी म जूरी


खबरो  की माने , तो प्रदेश के cm नायब सिह सैनी ने इन 4, 246 खाली पड़े jobs  पर भर्ती करने की म जूरी दे दी है। जल्द ही प्रदेश सरकार की ओर से HSSC को इन jobs को विज्ञापित करने और चयन सिफारिश भेजने के लिए आदेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।


इन jobs  पर होगी भर्ती


*  फारेस्टर के 65

* सीनियर साइ टिफिक असिस्टेट *  69

* ड्राफ्ट्समैन सिविल*  367

* नेटवर्क असिस्टेट*  16

* ऑटो डीजल मैकेनिक * 319

* फिट- प्रेस मैकेनिक 0 180

* ड्राफ्टसमैन इलेक्ट्रिकल *  8

* ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल *  4

* असिस्टेट आर्कियोलाजिस्ट *  10

* मोटर व्हीकल इ स्पेक्टर *  24

* फॉरेस्ट रजर *  57

* डिप्टी रजर*  6

* असिस्टेट ड्राफ्ट्समैन सिविल के 156 पद