Metro Update: दिल्ली-NCR में बढ़ेगा मेट्रो नेटवर्क, इस रूट पर 8 नए स्टेशन

Metro Update: दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! दिल्ली मेट्रो के इस नए रूट पर 8 नए स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे लाखों यात्रियों को सीधा फायदा होगा। नए स्टेशनों के बनने से सफर और ज्यादा आसान और सुविधाजनक हो जाएगा। मेट्रो विस्तार योजना के तहत यह रूट शहर के कई प्रमुख इलाकों को जोड़ेगा, जिससे ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी। आखिर कौन-कौन से स्टेशन बनाए जाएंगे और यह प्रोजेक्ट कब तक पूरा होगा? जानें पूरी डिटेल नीचे।
 
 

Haryana Update: आपको बता दे कि ये खबर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए लिए बेहतरीन खबर साबित होने वाली है। आपको बता दे कि सेक्टर-142 स्टेशन पर बड़ा इंटरचेंज बनाने की तैयारी जल्दी ही पूरी होने वाली है। वही अब जल्दी ही ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के साथ सीधी कनेक्टिविटी मिलने वाली है। आप इसके बाद से ग्रेटर नोएडा से एक्वा लाइन से सीधे बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक जा पाएगे।

वही इसके बाद वहां से मुसाफिरों को ब्ल्यू लाइन और मजेंटा लाइन की भी सुविधा दी जाएगी। आपको बात दे कि सेक्टर-142 इंटरचेंज स्टेशन से लेकर बॉटनिकल गार्डन तक के मेट्रो रूट की संशोधित डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) जल्दी ही तैयार होने वाली है। वही अब किसी फंड के कारण भी परेशानी भी नहीं होगी। आपको बात दे कि ये डीपीआर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन नोएडा मेट्रो के लिए बनाया जा रहा है। वही इसकी प्रगति को लेकर हुई बैठक में ये जानकारी सामने आई है। आपको बता दे कि इस रूट पर आपको सामान्य मेट्रो देखने को मिलेगी। वही इस रुट पर प्रतिमाह लगभग 10 लाख लोग सफर करेंगे।

इसका शुल्क NMRC ने कराया जमाया

आपको बात दे कि एनएमआरसी के एक अधिकारी से जानकारी सामने आई है कि इसको लेकर जरूरी शुल्क जमा करा दिया गया है। वही इसके बाद जल्दी ही डीपीआर मिलने वाली है। वही इसके मिलने के बाद आगे का काम शुरु होने वाला है। वही डीपीआर के मिलते ही एनएमआरसी इसे प्रदेश शासन को भेज देगा। वही 11.5 किलोमीटर के इस रूट पर पूरे आठ स्टेशन बनने वाले हैं। आपको बात दे कि मिली जानकारी के हिसाब से ये मेट्रो रूट सेक्टर-142 के बाद सेक्टर-125 फिर सेक्टर-97, 98 और सेक्टर-91 से होते हुए बोटेनिकल गार्डन तक जोड़ा जाएगा। वही अधिकारी पूरी कोशिश कर रहे है कि अधिक सेक्टरों के बीच इसी सेवा मिले।

एक साथ होने वाले है मेट्रो लाइन और एक्सप्रेसवे

आपको बता दे कि अगर आप मेट्रो के रूट को देखे तो मेट्रो एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के साथ चलने वाली है। इतना ही नहीं यात्रियों की सुवाधा के लिए मेट्रो के दोनों तरफ फुटओवर ब्रिज बनाए जाने वाले है। आपको बात दे कि एफओबी एक्सप्रेसवे पार करके दूसरी तरफ तक के सेक्टर से भी मेट्रो रूट की कनेक्टिविटी मिलने वाली है। वही एफओबी एक्सप्रेसवे के अंदर जो सेक्टर हैं, उनके यात्रियों को सीधे जोड़े जोड़ा जाने वाला है। वही जैसे ही ये प्रोजेक्ट पूरा होगा उसी के साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों यात्री को दिल्ली जाने में आसानी होगी।

कनेक्टिविटी में होने वाला है लाभ

आपको बात दे कि इस रूट से ग्रेटर नोएडा या नोएडा के साथ-साथ दिल्ली के लोगो को भी लाभ होने वाला है। वही इसके बाद से कनेक्टिविटी और अधिक तेज होने वाली है। वही यहा नई मेट्रो लाइन का इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाने वाला है। वही अगर अभी की देखे तो अभी लोगोको ग्रेटर नोएडा से बोटेनिकल गार्डन आने में काफी परेशानि होती है। वही इस रूट के साथ से ग्रेटर नोएडा और नोएडा के बीच आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। वही इस रूट पर आपको सामान्य मेट्रो दिखनी वाली है।