Punjab पुलिस ने भाखड़ा बांध पर किया कब्जा, पंजाब सरकार ने दिया हरियाणा को बड़ा झटका
भाखड़ा डैम से हरियाणा को 8,500 क्यूसेक पानी जारी करने के BBMB के आदेश के बाद पंजाब सरकार ने कड़ा विरोध जताया है। पंजाब ने नंगल डैम पर सुरक्षा बढ़ा दी है और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। जानें इस जल विवाद के ताजा अपडेट।
Updated: May 1, 2025, 17:51 IST
Haryana update : Haryana और punjab के बीच पानी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। news की मानें, तो punjab पुलिस ने नंगल डैम की ओर जाने वाले रास्ते पर ताला लगाकर lock कर दिया है। कुछ देर में भगवंत maan यहां पहुंचेंगे।
अब nangal डैम का कंट्रोल स्ट्रक्चर पूरी तरह punjab पुलिस के घेरे में है।