Amrit Bharat Train: अमृत भारत ट्रेन में यात्रियों को मिलेगी लग्जरी होटल जैसी सुविधाएं, देखें तस्वीरें

अमृत भारत ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई सारे इंतजाम किए गए हैं. अगर यात्री इस ट्रेन में सफर करता है तो उसको लग्जरी होटल जैसी फीलिंग्स आएगी. इसके साथ ही इस ट्रेन की रफ्तार 130 किमीं प्रति घंटा हैं. 
 

Haryana Update, New Delhi:  देश की पहली अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) आज अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना की गई है। वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की तर्ज पर डिजाइन यह देश की पहली पुल-पुश ट्रेन है, जिसमें दो इंजन लगेंगे। इसमें दूसरा इंजन ट्रेन के आखिरी कोच के बाद होगा।

130 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

अमृत भारत ट्रेन में रफ्तार देने के लिए दो इंजन लगाए गए हैं। यह ट्रेन 130 किमी की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर महीने 20 से 30 अमृत भारत ट्रेनें बनाई जाएंगी।

शानदार इंटीरियर

अमृत भारत ट्रेन का इंटीरियर बेहद खास है। ​अमृत भारत नॉन एसी ट्रेन है, जबकि वंदे भारत (Vande Bharat Train) पूरी तरह एसी ट्रेन है। ट्रेन के कोच पूरी तरह शीशे से कवर हैं।

​सामान रखने की भरपूर जगह

ट्रेन में सामान रखने की भरपूर जगह है। इसकी सीटें काफी आरामदायक हैं। ट्रेन को ऐसा बनाया गया है कि इसमें लंबे सफर में भी लोगों को जरा भी थकान नहीं होगी।

मॉड्यूलर टॉयलेट

अमृत भारत ट्रेनों में जीरो डिस्चार्ज एफआरपी मॉड्यूलर शौचालय हैं। अमृत भारत ट्रेनों का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) चेन्नई में किया गया है।

मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट

अमृत भारत ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कई मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट दिए गए हैं। इनमें साइड में मोबाइल होल्डर भी दिया गया है। जिससे मोबाइल आसानी से चार्ज किए जा सकें।

नहीं लगेंगे झटके

अमृत भारत एक्सप्रेस को खासतौर से डिजाइन किया गया है। इसके डिब्बों को ऐसा बनाया गया है कि यात्रियों को सफर के दौरान बिलकुल भी झटके न लगें।