फ्लाइट के बाद एयर होस्टेस को करना पड़ता है ये सब – चौंक जाएंगे आप

फ्लाइट के बाद एयर होस्टेस क्या करती हैं? ये जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे, जानिए उनके शेड्यूल और ड्यूटी से जुड़ी दिलचस्प बातें।

 

Haryana update: अक्सर आप लोगों ने देखा होगा कि हवाई यात्रा के दौरान flight में चढ़ते ही सबसे पहले आपकी मुलाकात Airhostess से होती है। Air Hostess का कार्य यात्रियों का वेलकम करना और सफर के आखिरी तक उनका पूरा ध्यान रखना होता हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि Air Hostess flight का सफर पूरा होने के बाद क्या करती हैं। अगर नहीं तो आइये जानिए आज हम आपको बताते हैं कि Air Hostess flight का सफर पूरा होने के बाद क्या करती हैं।


flight में दो पायलट के साथ क्रू मेंबर्स भी होती हैं, जिसमें Air Hostess भी होती हैं। जो यात्रियों का वेलकम करने के साथ उनका व उनके सामान का पूरा ध्यान रखती हैं।


flight का सफर पूरा होने के बाद Air Hostess क्या करती हैं
लेकिन क्या आप जानते हैं कि flight का सफर पूरा होने के बाद Air Hostess क्या करती हैं। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि flight का सफर खत्म होने के बाद Air Hostess का क्या काम होता है तो यहां जान लीजिए।


यह काम होता है
बता दें flight का सफर समाप्त होने के बाद वह केबिन क्रू के साथ मिलकर प्लेन की चेकिंग करती हैं और फीडबैक देती हैं।


अगली flight के लिए
साथ ही अगली flight शुरू होने से पहले वह प्लेन की रिस्टॉकिंग करवाती हैं ताकि दोबारा चढ़ने वाले पैसेंजर को सबकुछ व्यवस्थित मिले। साथ ही वह क्लीनिंग भी करवाती हैं।


Air Hostess की सैलरी
वहीं अधिकतर लोग Air Hostess की सैलरी को लेकर सर्च करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Air Hostess को शुरुआत में सालाना 4 से 5 लाख रुपये का पैकेज दिया जाता है। साथ ही यहां एक्सपीरियंस व प्रमोशन के आधार पर salary बढ़ती जाती है।