Changed Time Table of UP Schools: यूपी के प्राइमरी स्कूलों का समय बदला, जानिए सुबह कब से होगी कक्षा की शुरुआत छुट्टि व लंच टाइम

Changed Time Table of UP Schools: आपको बता दें, की स्कूल के बाद 15 मिनट की प्रार्थना सभा और योगाभ्यास भी होती हैं। गर्मियों में लंच ब्रेक सुबह 10:30 से 11 बजे तक होता हैं, जबकि सर्दियों में लंच ब्रेक दोपहर 12 से 12:30 बजे तक रहेगा, जानिए पूरा टाइम टेबल
 

UP Srimary School Timings: आपकी जानकारी के लिए बता दें, की UP के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सीजन के अनुसार समय को बदले गए, क्योकि ठंड और गर्मी के मौसम में स्कूलों के खुलने और बंद होने के साथ ही दोपहर के भोजन के अवकाश के समय को भी बदला जाएगा। 

UP School Scheme : योगी सरकार मे पढ़ने वाले बच्चो को दिया खास तोहफा, इस महीने 12वीं तक के बच्चो को मिलेंगे 12 हजार रुपए

आपको बता दें, की 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक स्कूल का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक हैं, 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। स्कूल के बाद 15 मिनट की प्रार्थना सभा और योगाभ्यास भी होती हैं। गर्मियों में लंच ब्रेक सुबह 10:30 से 11 बजे तक होता हैं, जबकि सर्दियों में लंच ब्रेक दोपहर 12 से 12:30 बजे तक रहेगा।

स्कूल खुले रहते हैं, रविवार को 
इसके अलावा आज यानी रविवार 1 अक्टूबर को राज्य के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल ओपन रहेंगे। गांधी जयंती के मद्देनजर मनाए जा रहे स्वच्छजंलि प्रोग्राम के लिए 1 अक्टूबर को 1 घंटे श्रम का दान कार्यक्रम स्थिर किया जा चुका हैं। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक और माध्यमिक स्कूलों के छात्रों की प्रभातफेरी निकालने के भी निर्देश दिये हैं, मुख्यमंत्री योगी ने बताया की विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। 
Sainik School Jobs: सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए है बड़ी खुशखबरी सैनिक स्कूल ने निकाली है डायरेक्ट भर्ती,

tags: School Timing Changed,School Timings Changed,Basic Education Department,Primary Teacher,Primary Students,Primary School Timings in Winter,स्‍कूल टाइमिंग बदली, स्‍कूलों का समय बदला, बेसिक शिक्षा विभाग, प्राइमरी का शिक्षक, प्राइमरी छात्र, सर्दियों में प्राइमरी स्‍कूल का समय,Hindi News,News in Hindi, Hindustan,haryana update