Indian Railways: हरियाणा समेत Delhi-NCR के इन 15 स्टेशनों का होगा कायाकल्प, मॉडर्न तकनीक से होंगे लैस

Indian Railways Medernisation: भारत सरकार रेलवे के आधुनिकीकरण करने की और तेजी से अग्रसर है। ट्रेनों से लेकर रेलवे स्टेशनों तक का कायाकल्प किया जा रहा है। अब भारतीय रेलवे इसी कड़ी मे कुछ रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने जा रहा है।
 

Indian Railways: देश भर के रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना (Amrit Bharat Yojana) के तहत केंद्रीय मोदी सरकार ने तेजी से आधुनिक बनाने की और अग्रसर है. साथ ही, दिल्ली-NCR क्षेत्र के 15 स्टेशनों को भी सुधार दिया जाएगा. 

दिल्ली-NCR, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के स्टेशन शामिल हैं

भारतीय रेलवे मे नरेला, सब्जी मंडी, मोदी नगर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, शामली, सोनीपत, पटौदी रोड़, मनसा, नरवाना, रोहतक, जींद, बहादुरगढ़ और गोहाना के स्टेशनों का कायाकल्प किया जाना है. 12 फीट चौड़े एफओबी और प्लेटफॉर्म बेहतर होंगे. साथ ही, गतिशक्ति विभाग की देखरेख में इन स्टेशनों को सुधारने का कार्य शुरू हो गया है.

Delhi NCR क्षेत्र के इन 15 रेलवे स्टेशनों को नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन की तरह सुधार दिया जाएगा. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि ये सभी स्टेशन फरवरी 2024 तक आधुनिक सुविधाओं से लैस हो जाएंगे.

latest news: HSSC CET Group C mains: 13 समूहों की लिखित परीक्षा 24-25 जून 2023 को होगी, युवाओं के लिए है खुशखबरी

विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी

रेलवे ने कहा कि इन स्टेशनों पर यात्रियों को धूप से बचाने के लिए प्लेटफार्म पर टीन शेड लगेंगे. यात्रियों के चलने के लिए इन स्टेशनों पर पहले की तुलना में दोगुना चौड़ा एफओबी बनाया जाएगा, ताकि भीड़भाड़ नहीं होगी. वहाँ शॉपिंग मॉल, एस्केलेटर सीढियां, फूड कोर्ट, एसी वेटिंग रूम, पीने का साफ तथा ठंडा पानी, पंखे और अन्य सुविधाएं होंगी, जो मेट्रो सिटीज की तरह होंगी. स्टेशन की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. दिव्यांग यात्रियों की सुविधा भी महत्वपूर्ण होगी. इसके अलावा आम यात्रियों के लिए होटल भी बनाए जाएंगे.

Tags: Indian Railways, Amrit Bharat Yojana, Delhi-NCR, railway stations, modernization, Haryana, Uttar Pradesh, platform, infrastructure, facilities, shopping mall, escalators, waiting room, clean water, AC, cleanliness, facilities for disabled, hotels,