Haryana News: हरियाणा में मुफ्त मिलने वाले पानी का अब बिल वसूलेगी सरकार, जानिए पूरी खबर 

Haryana Water Bill : हरियाणा में अब ग्रामीणों की खैर नहीं है। घबराएं नहीं अब गावों में कोई भी फिजूल पानी बर्बाद नहीं कर सकेगा। इसके लिए हरियाणा सरकार अब गाँव में पानी के बिल वसूलने की कगार में है।
 

Haryana Update: इसकी जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह को सौंपी जा सकती है।  इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है।  गांवों से बिल नहीं आने और पानी का ज्यादा  खराब करने की वजह से यह प्रस्ताव तैयार किया गया है।  पानी आपूर्ति स्कीम के द्वारा स्वयं सहायता समूह पंचायतों के माध्यम पानी का अनुचित उपयोग रोकेंगे और इसके परिचालन की जिम्मेदारी भी संभालंगे। 

Haryana News: हरियाणा मे "मेरा बिल, मेरा अधिकार" योजना कि शुरुआत, उपभोक्ताओ को मिलेंगे 30 करोड़ तक के बड़े इनाम, जानिए पुरी योजना

 

इसके अलावा प्रदेश में अब तीन सालाना आय वाली विधवाओं और निराश्रित महिलाओं को भी पेंशन मिलेगी। बूढ़े हुये लोगो के लिए हरियाणा सरकार पहले से ही इनकम 2 लाख रुपये बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर चुकी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में इन दोनों मुद्दों के साथ-साथ कुल 14 प्रस्ताव रखे जाएंगे। 

 

इनके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए तीन स्टेट पुलिस अवार्ड शुरू करने की मंजूरी मिल सकती है।  इस बारे में गृह मंत्री अनिल विज पहले ही पुलिस अवार्ड, गृह मंत्री पुलिस अवार्ड और डीजीपी पुलिस अवार्ड शुरू करने का एलान कर चुके हैं। हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी नीति के द्वारा Group-A, B और C से जुड़े पदों को लेकर नियमों में परिवर्तन किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

लाइसेंस नीति  के लिए कंपलीशन सर्टिफिकेट (Completion Certificate) के लिए शहरी क्षेत्र विकास अधिनियम-1975  में संशोधन, सरकार द्वारा मालभाड़ा से जुड़ी हरियाणा उद्यम एवं रोजगार सर्जरी-2020, वर्ष 2019 की रसद, भंडारण और बिक्री मूल्य और स्टेट कैरिज स्काइब-2016 में संशोधन के अधिनियम प्रस्ताव रखे जाएंगे।  वित्त विभाग से जुड़े नियमों में बदलाव समेत सेवानिवृत्त अधिकारियों की एक्सटेंशन देने के प्रस्ताव हैं।

Family ID in Haryana: ताऊ खट्टर ने दी हरियाणा वासियों को खुशखबरी, Family Id से मिल रहे है इतने लाभ

tAGS:  Haryana news, haryana government, haryana cm manohar lal, haryana government news, water bill, haryana cabinet meeting, Chandigarh News in Hindi, Latest Chandigarh News in Hindi, Chandigarh Hindi Samachar,state,water supply bill, digital water bill, water bill in village, hisar news, पानी का बिल, मोबाइल पर पानी का बिल, पानी बिल डिजिटली, हिसार न्‍यूज, हरियाणा सरकार, हिसार न्‍यूज, ,News,National News,Haryana news