Haryana News: रक्षा बंधन पर महिलाओं को मिला उपहार, 29 अगस्त को महिलाओं के लिए इस टाइम से फ्री बस की सेवा होगी उपलब्ध
Haryana Update: सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा परिवहन की बसों में इस साल भी महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा देने का फैसला किया गया है, ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें, और ये त्योहार अच्छी तरह अपने भाइयों के साथ मना सकें
मंत्री परिवहन ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल (Chief Minister Mr. Manohar Lal) ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
श्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि विभाग पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाती है। पिछले वर्ष की भांति, महिलाएं भी इस वर्ष अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ फ्री यात्रा का लाभ ले सकती हैं।
उन्होंने बताया कि यात्रा की सुविधा 29 अगस्त, 2023 को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होगी तथा 30 अगस्त, 2023 रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी। यह सुविधा साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जाएगी।
Haryana BPL Ration Card 2023: खुशखबरी! जारी हुई BPL राशनकार्ड नई लिस्ट, यहाँ से करें Download लिस्ट
Tags: Haryana News Hindi,हरियाणा सरकार,महिलाओं के उपहार,रक्षाबंधन पर फ्री बस,हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा,raksha bandhan,roadways bus,रक्षाबंधन गिफ्ट,Haryana News,Raksha Bandhan,gift,free bus service,Haryana government