Haryana News : अम्बाला मे बारिश रुकने के बाद खुला नेशनल हाईवे, गृह मंत्री अनिल विज ने किया नाव से अम्बाला का दौरा
Haryana News: अंबाला में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद मंगलवार का दिन कुछ राहत भरा रहा है। सुबह धूप निकल आई और आसमान साफ हो गया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, जिन जनता के राज मार्ग को बंद कर दिया गया था उन्हें भी सुबह खोल दिया गया। जिससे दिल्ली और पंजाब जाने वाले लोगों को आराम मिला।
भीषण बारिश के कारण स्कूलों मेंं छुटि्टयों की की घोषणा, हरियाणा सरकार का बडा फैसला
अंबाला छावनी और अंबाला शहर दोनो में अभी तक जलभराव जैसे का तैसा है। यहां पर पानी को निकालने का रास्ता नहीं बन पा रहा है। जिसके कारण पानी घट नहीं रहा है। हालांकि लोग अपने सामानो को सुरक्षित पानी से बाहर निकालकर ला रहे हैं। इसके साथ ही अंबाला छावनी और गृहमंत्री अनिल विज नाव में बैठकर अघोषित बाढ़ व्ही क्षेत्र की जाँच लेने लेने पहुंचे। उन्होंने लोगों की समस्याओं का समाधान किया।
सेना का रेस्क्यू अभियान रातभर चलता रहा
रात भर सेना का रेस्क्यू अभियान टांगरी नदी के तटीय इलाकों में चलता रहा और यहां पर सेनाओ ने करीब 200 लोगों को सुरक्षित निकाला और उनको अपने घरों तक पहुचा दिया। एक तरफ सेना की टुकड़ी और एक तरफ से लोगों की भीड़ से संचालन कर रही थी तो दूसरी तरफ धीमे-धीमे बोट से लोगों के घर तक पहुंचकर उन्हें निकाला जा रहा था।
रिहायशी कॉलोनी में लोग पानी के से एवं घरों से बाहर निकाल रहे
रिहायशी कॉलोनियों में अभी भी लोगों के घरों में पानी घुसा हुआ है। जिसे सुबह से लोग निकालने में जुट गए। इसके साथ ही दो दिन से लाईट नहीं थी मगर अब स्थिति ठीक है। हालांकि लोगों को पेयजल की समस्या से झेलना पड़ रहा है।
लोगो को भोजन एवं पानी को उपलब्ध कराने के लिए आदेश
गृह मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी सदर बाजार में महेश नगर, हाउसिंग बोर्ड, टांगरी नदी क्षेत्र एवं अन्य जल प्रभावित क्षेत्रों का मुनाफा किया। उन्होंने महेश नगर पंप हाउस का भी मुनाफा किया और पानी वाली मोटरों को चलवाया। वहीं, विज ने कैंट SDM एवं अन्य अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में भोजन के साथ-साथ पानी को भी उपलब्ध करवाने का आदेश दिया।
Tags: Weather news, weather update, sun shines after rain, heavy rai in haryana, ambala news, national highway opened, hindi news, home minister anil vij, waterlogging in ambala, Ambala News in Hindi, Latest haryana News in Hindi, haryana Hindi Samachar, National Highway Authoritys of India,गृह मंत्री अनिल विज,