Sonipat: भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार पलटी, 1 पुलिसकर्मी की मौत, 4 घायल  

Sonipat Breaking: A horrific road accident, speeding car overturns, 1 policeman killed, 4 injured

 

Haryana Update: सभी कार सवार Sonipat District के रहने वाले है और Gohana to Sonipat की तरफ जा रहे थे. जैसे ही इस सड़क हादसे के बारे में जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को Khanpur Mahila Medical में इलाज में लिए दाखिल करवाया गया है.

 

 

 

 

मृतक पुलिस कर्मी का नाम Parveen है जोकि Jhari Village का रहने वाला था. घायल दो पुलिस कर्मी भी इसी गांव के रहने वाले है. अन्य दो लोग गांव Jasrana District Sonepat के रहने वाले. मामले की जानकारी देते हुए गोहाना सदर थाना के SHO Karmjit Singh ने बताया करीब साढ़े 6 बजे पुलिस को सूचना मिली थी की सोनीपत रोड पर Village Lath Joli के पास एक कार पलट गई है.

also read this news

इस सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो कार में पांच लोग सवार थे. जिसमे से तीन पुलिस कर्मी फर्स्ट आरबी में भोंडसी में तैनात थे (Three police personnel were posted in Bhondsi in First RB) और दो सिविलियन थे. यह सब गोहाना से सोनीपत जा रहे थे. कार किस वजह से पलटी यह बयान लेने के बाद पता चलेगा. तीन पुलिस कर्मियों में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई जिसका नाम परवीन है.

also read this news

तीनों पुलिस कर्मी गांव झारी के रहने वाले है. दो अन्य घायल village jasrana व एक अन्य गांव का रहने वाला है. सभी घायलों को पास के खानपुर महिला मेडिकल में भर्ती करवाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. हादसे की वजह जांच के बाद ही पता चल सकेगी.