Hisar: आज हिसार मे लोगों की समस्याएँ सुनेंगे बिजली मंत्री रणजीत चौटाला

News Desk: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला आज यानि 5 जुलाई दिन मंगलवार को हिसार के स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह मे जन समस्याएँ सुनेंगे और विभागों की समस्याओं का निपटारा करेंगे।
 

Hisar: हरियाणा(Haryana) के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह(Ranjit Chautala) मंगलवार 5 जुलाई को हिसार(Hisar) के स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनेंगे। इस अवसर पर बिजली विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मौके पर ही समस्याओं का निपटारा किया जा सके।

 

इसके अलावा ऊर्जा मंत्री 8 जुलाई को प्रातः 11 बजे लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित होने वाली जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि परिवेदना समिति की बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित अनेक परिवाद रखे जाएंगे।

अन्य हिन्दी की ताजा खबरें- डिब्बा बंद खाद्य पदार्थों पर GST से बढ़ेगी महंगाई, छोटी कंपनियों को होगा नुकसान

 

ऊर्जा मंत्री दोनों पक्षों के विचारों को सुनने के उपरांत परिवादों का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सुचारू ढंग से क्रियान्वयन बारे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे।

अन्य हिन्दी की ताजा खबरें-Russia Ukraine War Crisis: रूसी राष्ट्रपति पुतिन का लुहांस्क प्रांत पर कब्जे का ऐलान, देखिये यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की क्या बोले

बता दें कि पिछली बार विभागीय मीटिंग में बिजली मंत्री ने जनता की समस्याओं का समाधान न होने पर विभागीय अधिकारियों की खिंचाई की थी।