Virat Kohli: कोहली को मिला एशिया कप में शानदार प्रदर्शन का इनाम, जानिए 
 

आइसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में एशिया कप के बाद विराट कोहली और श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदू हसरंगा को जबरदस्त फायदा हुआ है।
 

Haryana Update.  एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 3 साल बाद शतक लगाया था। उन्होंने 61 गेंदों पर 122 रन की पारी खेली थी। एशिया कप में वह रनों के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे, उन्होंने 276 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने रैंकिंग में 14 स्थानों की छलांग लगाई है और अब वह 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

 

 


वहीं श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदू हसरंगा के रैंकिंग में भी फायदा हुआ है। गेंदबाजी रैंकिंग में वह छठे स्थान पर जबकि ऑलराउंडर रैंकिंग में 7 से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। एशिया कप में उन्होंने 9 विकेट हासिल कर अपने टीम को 7 साल बाद चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Also Read This news- iPhone 14 लॉन्च करते ही Apple ने शुरू की iPhone 15 की तैयारी, जानिए कब आ सकता है नया मॉडल

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन एशिया कप के बाद अफगानिस्तान के अनुभवी मोहम्मद नबी को पछाड़ने के बाद नए नंबर 1 टी20I ऑलराउंडर बन गए हैं।

Also read This News- Dinesh Karthik: इस खिलाडी की वजह से बर्बाद हो रहा 2 प्लेयर्स का करियर, जानिए


केएल राहुल 7 स्थानों की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर जबकि श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे 34 स्थानों की छलांग लगाकर 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं। नंबर वन पर मोहम्मद रिजवान ने अपनी पोजिशन बरकरार रखी है जबकि एशिया कप में खराब फॉर्म में रहने वाले बाबर आजम तीसरे स्थान पर फिसल गए हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम ने जगह बना ली है।

# cricket # headlines # Virat Kohli Rankings # Wanindu Hasaranga Rankings # Latest ICC Rankings # Icc Rankings # icc men rankings # Sports and Recreation # Sports # Cricket # haryana Update