Kanwar Yatra: राज्य सरकार ने कावड़ियों के लिए बना दिये नए नियम, इस बार इन चीजों की रहेगी पाबंदी

Religious News: इस बार जिले में कांवड़ यात्रा के लिए मुख्य नियम बनाए गए हैं। इन नियमों के अनुसार, कांवड़ियों को भाला, त्रिशूल या किसी और तरह के हथियार अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
 

Haryana Update: इस बार जिले में कांवड़ यात्रा के लिए मुख्य नियम बनाए गए हैं। इन नियमों के अनुसार, कांवड़ियों को भाला, त्रिशूल या किसी और तरह के हथियार अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। तीर्थयात्रियों के पास अपना पहचान पत्र होना अनिवार्य होगा. इन सभी नियमों के अपनाने के बाद ही श्रद्धालुओं को कांवड़ यात्रा के मार्ग पर प्रवेश मिलेगा.

एसपी अंबाला ने तीर्थयात्रियों के लिए बनाए गए कथित नियमों की सुनिश्चित करते हुए बताया  कि आपातकालीन अवस्था में पुलिस कावड़ यात्रियों की फौरन साहयता के लिए त्तपर। उन्होंने कहा कि कावड़यात्रियों की साहयता के लिए यात्रा के रास्ते पर पुलिसकर्मी खड़े किये जायेंगे व यदि कोई सड़क दुर्घटना होती है तो उसके लिए भी पुलिस ने सारी मेडिकल सुविधा भी कर रखी है।

एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि इस वर्ष कांवड़ यात्रियों के शिविरों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाऐंगे। एसपी ने  बताया कि इस वर्ष कांवड़ यात्रा के समय डीजे पर कोई रोक नहीं होगी, परंतु यह निश्चित करना अनिवार्य है कि डीजे की आवाज मानकों से ज्यादा न हो,  तेज आवाज वाले डीजे की इजाजत नहीं है। बिना साइलेंसर वाली बाइक को इजाजत नहीं दी जाएगी।

Latest News: हरियाणा वासियों को मिली बड़ी सौगात! अब हर जिले में लगेंगे स्मार्ट मीटर, हरियाणा सरकार ने की बड़ी घोषणा

 3 जुलाई से हरियाणा में सावन महिने की शुरुआत के साथ ही  यह कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी, डाक कांवड़ की 12 जुलाई से शुरूआत होगी। सावन महिने में हरिद्वार से गंगाजल लाकर शहर के मंदिरों में चढ़ाया जाता है। हरियाणा में कांवड़ यात्रा को बड़े उत्साह के साथ देखा जाता है, युवा, बुजुर्ग व महिलाएं सभी बड़ी संख्या में कांवड़ लाते हैं।