Vastu: घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए जरूर अपनाएं ये वास्तु टिप्स

Vastu Tips: अगर घर का वास्तु सही न हो तो आर्थिक रूप से रुकावटें आनी शुरू हो जाती हैं. घर मे धन भी नहीं रुकता है.लेकिन कुछ ऐसे वास्तु को अपनाकर आप अपने घर की आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं. आइए जानते है कुछ ऐसे ही वास्तु के बारे मे...
 

Vastu Tips:घर की सुख समृद्धि के लिए अपनाएं ये वास्तु शास्त्र के अनुसार कहीं गयी कुछ बातें-

तिजोरी कौन सी दिशा मे रखनी चाहिए?


उत्तर दिशा धन की दिशा मानी जाती है. इस दिशा पर भगवान कुबेर का आधिपत्य होता है. ऐसे में इस बात का ध्यान देना चाहिए कि आप जहां पर भी अपना धन रखे वह दिशा उत्तर में होनी चाहिए. घर की उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना गया है इसलिए तिजोरी को इस तरह से रखें कि अलमारी का दरवाजा उत्तर दिशा की और खुलें इससे धन वृद्धि होती है.

 

इस दिशा मे भारी सामान कभी न रखें


वास्तु के अनुसार हर दिशा में किसी न किसी देवी-देवता का आधिपत्य होता है. अगर भूलवश इन दिशाओं में कोई गलत सामान रखा जाय तो इसका असर हमेशा नकारात्मक मिलता है. वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर की दिशा माना जाती है. ऐसे में घर के उत्तर दिशा में हमेशा हल्का सामान ही रखना चाहिए. उत्तर दिशा में हल्का सामान रखने पर धन और सुख-समृद्धि का वास होता है.

 

भगवान कुबेर की तस्वीर घर की इस दिशा मे रखें


मां लक्ष्मी को सुख-संपदा, सुख-समृद्धि और वैभव प्रदान करने वाली देवी माना जाता है. वहीं कुबेर को धन का देवता माना गया है. ऐसे में घर की उत्तर दिशा में भगवान कुबेर की तस्वीर लगाना चाहिए. मान्यता है इससे घर की आर्थिक स्थिति बेहतर रहती है. 

 

मनी प्लांट घर मे जरूर लगाए


वास्तु शास्त्र और फेंगशुई में मनी प्लांट के पौधे को बहुत ही शुभ माना गया है. मान्यता है कि जहां पर मनी प्लांट का पौधा होता है वहां पर हमेशा धन-दौलत, सुख-समृद्धि और संपदा का वास होता है. वास्तु के अनुसार मनी प्लांट का पौधा अगर उत्तर दिशा में लगाया जाए तो यह हमेशा ही शुभ फल देता है. जमीन पर मनी प्लांट का लगना ज्यादा शुभ माना जाता है. 

 

साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें

हिंदू मान्यताओं के अनुसार जहां पर हमेशा साफ-सफाई और सजावट रहती है वहां पर मां लक्ष्मी का वास होता है. आर्थिक स्थिति को मजबूत रखने के लिए घर की उत्तर दिशा में साफ-सफाई जरूर रखनी चाहिए. अगर आपके घर की उत्तर दिशा में भारी सामान, कूड़ा करकट या बेकार चीजें पड़ी हुई हो तो उसे फौरन ही हट दें.

यहाँ दी गयी जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है, Haryana Update इसकी पुष्टि नहीं करता है


"vastu house"
"vastu direction"
"vastu tips"
"vastu rules"
"vastu shastra pdf"
"vastu shastra tips for good luck"