Haryana Panchayat Election: सरकार का डिफाल्टर प्रत्याशी चुनाव में नहीं हो सकेगा खड़ा

राज्य चुनाव आयोग के पास कुछ ऐसी शिकायतें आईं जिनमें महिला प्रत्याशियों के रिश्तेदार डिफाल्टर हैं. इन शिकायतों पर अमल करते हुए आयोग की ओर से LR से राय मांगी गई है. हालांकि अभी इस मामले में LR की ओर से राय नहीं दी गई है, लेकिन आयोग ने ऐसी महिला प्रत्याशियों को राहत देने का फैसला किया है.
 

Haryana Panchayat Election: राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने रिश्तेदारों के बकाएदार महिला प्रत्याशियों को पंचायत चुनाव में बड़ी राहत दी है. आयोग ने ऐसी महिला प्रत्याशियों के नामांकन(Nomination) हो हरी झंडी दी है.

साथ ही राज्य विधि आयोग (LR) से इस मामले में राय भी मांगी है. हालांकि खुद यदि प्रत्याशी सरकार का डिफाल्टर है तो वह चुनाव में नहीं खड़ा हो सकेगा.


"क्या था मामला?"


हरियाणा पंचायत चुनाव के लिए इन दिनों नामांकन(Nomination) प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान राज्य चुनाव आयोग के पास कुछ ऐसी शिकायतें आईं जिनमें महिला प्रत्याशियों के रिश्तेदार डिफाल्टर हैं. इन शिकायतों पर अमल करते हुए आयोग की ओर से LR से राय मांगी गई है.

हालांकि अभी इस मामले में LR की ओर से राय नहीं दी गई है, लेकिन आयोग ने ऐसी महिला प्रत्याशियों को राहत देने का फैसला किया है.


"सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन की शिकायत पर फैसला"("Decision on Selfie With Daughter Foundation's complaint")

 

आयोग ने यह कार्रवाई सेल्फी विद डॉटर के संस्थापक सुनील जागलान की शिकायत पर की है. शनिवार को चुनाव आयोग ने राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं.

Haryana News : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने भरी सभा में कुलदीप बिश्नोई पर साधा निशाना, कहा - बिन पैंदे का लौटा
सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन द्वारा हरियाणा से 5 महिला उम्मीदवारों को पंचायत चुनाव के लिए तैयार किया गया है, जिसमें एक उम्मीदवार भिवानी की पिंकी(Pinki) को उनके ससुर के नाम से पड़े बिजली बिल के कारण SDO ने NOC देने से इनकार कर दिया था.


"नॉमिनेशन(Nomination) में ये NOC जरूरी"


यदि कोई व्यक्ति पंचायत चुनावों में नामांकन(Nomination) करता है तो उसके लिए 4 NOC अनिवार्य की गई हैं. इनमें बिजली विभाग, सहकारी सोसाइटी के ऋण और हरियाणा सहकारी बैंक के ऋण की NOC शामिल है. इसके अलावा अन्य केसों के लिए स्व प्रमाणित शपथपत्र प्रत्याशी को देना होगा.


"पहले चरण के नामांकन(Nomination) शुरू हो चुके"


राज्य में पहले चरण के नामांकन 14 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं, जो 19 अक्टूबर तक चलेंगे. साथ ही 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को इसके लिए वोटिंग की जाएगी. दूसरे चरण के मतदान के लिए 9 और 12 नवंबर की डेट राज्य चुनाव आयोग ने फिक्स की है.
 

हरियाणा पंचायत चुनाव में फेक लेटर---

 

पंचायतों के 3 वर्ष कार्यकाल की चिट्‌ठी वायरल, CEO बोले- 5 वर्ष का ही रहेगा
हरियाणा के पंचायत चुनाव से जुड़ा फेक लेटर वायरल हो गया है. 2 दिनों से ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों व जिला परिषद का कार्यकाल 3 वर्ष किए जाने का एक लेटर वायरल हो रहा है. इस लेटर को राज्य चुनाव आयुक्त (CEO) धनपत सिंह ने फेक बताया है