Upcoming Tata SUVs: टाटा मोटर्स जल्द ही मार्केट मे 8 नई SUV लॉन्च करने जा रही है, जानिए अपडेट 
 

Tata Motors: टाटा मोटर्स 2024-25 में हैरियर और सफारी SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में हैरियर ईवी के संकल्पना संस्करण को प्रदर्शन किया था.
 

Haryana Update: टाटा मोटर्स वर्तमान मे अभी भारत की तीसरी सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल निर्माता कंपनी बन गयी है. कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में लगभग 80% बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे निकल गयी है.

अपनी सेल को और बढ़ाने के लिए कंपनी देश में ICI और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ कई नई SUV की एक रेंज (Category) लॉन्च करने वाली है. अगले 2 सालों में कंपनी 8 नई एसयूवी लाने वाली हैं, आइए जाने हैं इन कारों के बारे मे 

आगामी टाटा एसयूवी (upcoming tata suv)

टाटा मोटर्स, नेक्सन फेसलिफ्ट (nexon facelift) को अगस्त-सितंबर 2023 में लॉन्च करने वाली है जबकि नई हैरियर इस साल दिवाली 2023 से पहले, नई सफ़ारी ये आखिरी साल 2023-24 खत्म होने के पहले, पंच ईवी 2023 के लास्ट तक, जबकि कर्व एसयूवी कूप 2024 की शुरुआत में, हैरियर ईवी  2024-25 तक, सफारी ईवी 2024-25 तक और सिएरा 2025 में लॉन्च हो जाएगी। 

इन SUV कारो का नया इंजन इंजन मिलने वाला है 

कंपनी इस  आखिरी साल के अंत से पहले नेक्सन, हैरियर और सफारी एसयूवी को लॉन्च करने वाली है. इन तीनों एसयूवी को नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डिजाइन में चेंग करके और अधिक एडवांस फीचर्स इंटीरियर जोड़कर लोगो के सामने पेस करेगी।

इस कार मे आपको नया 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जबकि हैरियर और सफारी में 170bhp पॉवर जेनरेट करने वाला इंजन मिलेगा। 

पंच ईवी (Punch EV)

कंपनी इस साल के आखिरी तक पंच माइक्रो एसयूवी (Punch Micro SUV) का इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च करने वाली है। यह ALFA मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होनी वाली है। जिसे इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के लिए काफी ज्यादा चेंग किया गया है. पंच ईवी कार में आपको कंपनी का ज़िपट्रॉन पावरट्रेन मिलने वाला है। जिसमें आगे वाले व्हील्स ड्राइव के साथ परमानेंट सिंक्रोनस मोटर और लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक दिया जाएगा। 


टाटा कर्व (Tata Curve)

टाटा मोटर्स,  हुंडई क्रेटा, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara को टक्कर देने के लिए एक मध्य आकार की एसयूवी कर्व को 2024 मे पहली महीने लॉन्च करने जा रही है. इसमें विद्युत बैटरी पैक, टर्बो पेट्रोल इंजन, डीजल इंजन और फैक्ट्री-फिटेड CNG किट सहित कई पावरट्रेन फीचर्स मिलने वाले है। 

हैरियर और सफारी ईवी (Harrier and Sanfir EV)

टाटा मोटर्स 2024-25 में हैरियर और सफारी एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी साथ मे लॉन्च करने जा रही है कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में हैरियर ईवी के संकल्पना संस्करण को शोकेस किया था, इस सफारी एसयूवी को कंपनी ने सिएरा (Sierra) लाइफस्टाइल SUV को 2025 में लॉन्च करने जा रही है, जिसे इलेक्ट्रिक और पेट्रोल पावरट्रेन फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा.

tags: Upcoming Tata SUV, Tata Nexon Facelift, Tata Harrier Facelift, Tata Safari Facelift, Tata Punch EV, Tata Safari EV, Tata Harrier EV, Tata Curve SUV, Tata Sierra SUV,अपकमिंग टाटा एसयूवी, टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट, टाटा हैरियर फेसलिफ्ट, टाटा सफारी फेसलिफ्ट, टाटा पंच ईवी, टाटा सफारी ईवी, टाटा हैरियर ईवी, टाटा कर्व एसयूवी, टाटा सिएरा एसयूवी, आने वाली नई कारे, जुलाई महीने मे लॉन्च होने वाली कार,