Nexon-Brezza को धूल चटाने आ रही, Toyota की Mini Fortuner! अमेजिंग फीचर्स देख चौंक जाएंगे, जाने डिटेल 

टोयोटा और सुजुकी ने एक समझौते के तहत ब्रेजा पर आधारित बेस्ड अर्बन क्रूजर लॉन्च की थी, लेकिन इस SUV को बाजार में खास रेस्पॉन्स नहीं मिला.  ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नई एसयूवी टोयोटा के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकती है. 
 

Toyota Raize SUVभारतीय बाजार में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में टोयोटा भी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपना दांव खेलने जा रही है. टोयोटा भारत में दो नई एसयूवी कारों Raize और Raize Space को ट्रेडमार्क करवाया है. हो सकता है कि इस एसयूवी को 5 और 7-सीटर दोनों ऑप्शन में लाया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह मौजूदा Maruti Brezza का रिबेज़्ड वर्जन हो सकती हैं.

इससे पहले टोयोटा Brezza पर आधारित Urban Cruiser को बेचती थी, जो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नई एसयूवी टोयोटा के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकती है. आपको बता दें कि यह ट्रेडमार्क टोयोटा की तरफ से नया नहीं है. ये SUV अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पहले से ही उपलब्ध हैं. विश्व भर में Toyota Raize की लंबाई तकरीबन 4 मीटर है. 

Also Read This News : RRB Group D Recruitment 2023: ग्रुप डी के 20,719 पदों पर की जाएंगी भर्तियां, जानें कब आएगा Notification
 

टोयोटा और सुजुकी ने एक समझौते के तहत ब्रेजा पर आधारित बेस्ड अर्बन क्रूजर लॉन्च की थी, लेकिन इस SUV को बाजार में खास रेस्पॉन्स नहीं मिला. कंपनी ने इसे पिछले साल नवंबर में डिस्कंटिन्यू कर दिया था. ऐसा माना जा रहा है कि टोयोटा नई Raize को फिर से लॉन्च करके इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है.

डायमेंशन और इंजन
ग्लोबल मार्केट में जो टोयोटा रेज़ उपलब्ध है उसकी लंबाई 3,995 मिमी और चौड़ाई 1,695 मिमी है. यह कार अपने कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद 17-इंच के टायरों के साथ आती है. 
SUV में 369 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

Also Read This News : BSF में Head Constable के 200 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन, जाने पुरी डिटेल

जापानी बाजार में इसे 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाता है, लेकिन भारत में इसे 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. यही इंजन मारुति ब्रेज़ा में मिलता है. यह इंजन 100.6 PS की पावर और 136 Nm का टॉर्क जेनरेट कर पाता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प हैं. कंपनी इसे CNG वेरिएंट में भी पेश कर सकती है.

ऐसे हो सकते हैं फीचर्स
यदि कंपनी भारतीय बाजार में इस एसयूवी को लॉन्च करती है, तो इसमें एडवांस फीचर्स शामिल होंगे, जो कुछ मौजूदा मारुति ब्रेज़ा से भी बेहतर हो सकते हैं. इन फीचर्स में डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रोम से लैस फ्रंट ग्रिल, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, TFT कलर डिस्प्ले, एम्बीएंट लाइटिंग और लेजर से रैपिड स्टीयरिंग व्हील शामिल हो सकते हैं. इस SUV के लॉन्च को लेकर कंपनी द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.