Top Selling Car: Brezza, Baleno, Wagon-R को छोड़ इस सस्ती कार के दीवाने हुए लोग, खरीदने वालों की लगी लाइन 

आज हम आपको मारुति सुज़ुकी की ऐसी कार के बारे में बताएंगे जिसे खरीदने के लोग पागल हो रहे है, जी हाँ ! हम बात कर रहे है Maruti Swiftकी जो मार्च 2023 में सबसे ज़्यादा बिक्री मारुति स्विफ्ट की हुई है. 

 

Top Selling Car- Maruti Swiftमारुति सुज़ुकी देश की सबसे ज़्यादा कारें बेचने वाली कंपनी है. अगर इसके सबसे ज़्यादा बिकने वाले मॉडल की बात की जाए तो ज़्यादातर लोगों के जहन में ऑल्टो, वैगनआर या बलेनो जैसे मॉडल का नाम आएगा.

 लेकिन, मार्च 2023 महीने में कुछ अलग ही हुआ. बीते मार्च के महीने में ऑल्टो, वैगनआर और बलेनो पीछे रह गईं, इन सबसे भी ज़्यादा बिक्री मारुति स्विफ्ट की हुई है. इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो जाती है.

मारुति स्विफ्ट ने सबको पछाड़ा

यह भी पढ़े: Hyundai ki SUV दमदार फिचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ आ रही है Tata Punch को धूल चटाने​​​​​

इसके साथ ही मारुति स्विफ्ट देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बन गई. सालाना आधार पर मारुति स्विफ्ट की बिक्री में लगभग 29 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मार्च 2022 में मारुति स्विफ्ट की कुल 13,632 यूनिट्स ही बिकी थीं लेकिन बीते महीने (मार्च 2023) में इसकी 17,599 यूनिट्स बिकीर हैं. 

इस बिक्री आंकड़ों के साथ बी यह मार्च 2023 में सबसे ज़्यादा बिकी कारों की लिस्ट में टॉप पर रही.

दूसरे नंबर पर रही वैगनआर
मारुति स्विफ्ट के बाद दूसरे नंबर पर मारुति सुज़ुकी वैगनआर रही है. हालांकि, वैगनआर की बिक्री में सालाना आधार पर लगभग 30 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई है. लेकिन, इसके बावजूद वैगनआर सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में दूसरा स्थान पाने में क़ामयाब रही है. 

बीते साल मार्च 2022 में मारुति सुज़ुकी वैगनआर की 24,634 यूनिट्स बिकी थीं, जिसके मुक़ाबले इस साल मार्च में 17,305 यूनिट्स ही बिकी हैं. 

ब्रेजा तीसरे और बलेनो चौथे नंबर पर रही
वहीं, मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर रही है. सालाना आधार पर इसकी बिक्री 30 फीसदी बढ़ी और इसके साथ ही 16,227 यूनिट पर पहुंच गई जबकि बीते साल मार्च 2022 में इसकी 12,439 यूनिट ही बिकी थीं. 

यह भी पढ़े: IAS Interview Question: इंटरव्यू को हिन्दी में क्या कहते हैं?​​​​

खैर, यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि मार्च 2023 में ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रही है.

बलेनो कई बार (अलग-अलग महीनों में) सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रह चुकी है लेकिन मार्च का महीना इसके लिए अच्छा नहीं रहा है. हालांकि, इसके बिक्री में सालाना आधार पर 11 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है लेकिन फिर भी यह बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर रह गई.

 मार्च 2023 में इसकी 16,168 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि मार्च 2022 में 14,520 यूविट्स की बिक्री हुई थी.