SUV बनती जा रही है लोगों के दिलों की धड़कन

SUV Launch: आजकल जिधर देखो हर कोई यही कार खरीद रहा । आखिर ऐसा क्या है इसमें खास ।

 

Haryana Update: औटोमार्केट के क्षेत्र में SUV ने कमाल की प्रसिद्धि पाई है । आपको महज ही 12 -13 लाख में इतनी धाकड़ एसयूवी मिल जाएगी की फिर किसी और तरफ आपका ध्यान ही नहीं जाएगा । 

मार्केट में आजकल कंपनियाँ तो बस इसी model की कारें  बना रही है । माइक्रो से लेकर फुल साइज़ की एसयूवी की आपको मार्केट में भरमार मिलेगी । 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं Tata Harrier की जिसे बाजार में लॉन्च हुए महज कुछ साल ही हुए हैं लेकिन ये कार अपने दमदार लुक्स के चलते हमेशा चर्चा में रहती है.

सोशल मीडिया पर इस कार की अलग ही पहचान है । कंपनी ने मई में बताया था कि हैरियर की 4 साल में 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा बिक गई हैं.

टाटा हैरियर को रेंज रोवर के डी8 आर्किटेक्चर से प्रेरित OMEGA प्लेटफार्म पर बनाया गया है जो किसी भारतीय कार में इस्तेमाल होने वाला पहला रेंज रोवर प्लेटफार्म है.

कीमत

5 सीटों वाली टाटा हैरियर के एंट्री-लेवल वैरिएंट की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 24.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

लॉन्च के बाद से ही कंपनी इस एसयूवी को कई बार अपडेट कर चुकी है. अब इस एसयूवी में सेगमेंट के लेटेस्ट फीचर्स मिल रहे हैं.

दमदार लुक्स और शानदार परफॉर्मेंस के चलते ये एसयूवी 15 लाख के सेगमेंट में एक शानदार विकल्प बन गई है

 इंजन की बात करें तो, Harrier में फिएट क्रिसलर ऑटो (FCA) से प्राप्त 2.0-लीटर, 4 सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन लगाया गया है

 जो 170Bhp की अधिकतम पॉवर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से कनेक्ट है.

फीचर्स 

टाटा हैरियर के 2023 मॉडल में नए UI के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी मिलेगी।

साथ ही साथ  360 डिग्री कैमरा भी आपको मिलता है ।