Nokia ने पेश किया 10 हजार रुपये से कम कीमत वाला तगड़ा स्मार्टफोन, एक बार चार्ज करने चलेगा 3 दिनों तक

नोकिया ने हालही में सी32 फोन पेश किया है. इसे 2 स्‍टोरेज वेरिएंट और 3 कलर ऑप्‍शंस में लाया गया है. ऑक्‍टा-कोर चिपसेट से लैस इस स्‍मार्टफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 3 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकता है.

 

Nokia C32: नोकिया के फोन लोग काफी समय से इस्तेमाल कर रहे हैं. कंपनी ने पहले से लोगों के दिलों में जगह बना रखी है. नोकिया ने हालही में सी32 फोन पेश किया है. इसे 2 स्‍टोरेज वेरिएंट और 3 कलर ऑप्‍शंस में लाया गया है. ऑक्‍टा-कोर चिपसेट से लैस इस स्‍मार्टफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 3 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकता है. 

Short cut! कुछ ही स्टेप्स चल कर करें अपना वजन कम, जानिए कितने स्टेप्स से आपका काम कल जायेगा !

नोकिया C32 में दो बैक कैमरा दिए गए हैं. यह स्‍मार्टफोन 10 हजार रुपये से कम कीमत में भारत में आया है. नोकिया C32 में 5000mAh की बैटरी है. यह 10W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

 Supertricks! क्या आप भी चाहते हैं की आपके बच्चों का दीमाग हो कंप्यूटर सा तेज तो अजमाए ये सुपर ट्रिक्स !

फोन में 3 दिनों तक बैटरी लाइफ होने का दावा किया गया है. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया गया है. यह फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm के ऑडियो जैक से लैस है. फोन का वजन 199.4 ग्राम है. नोकिया C32 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. फ्रंट कैमरा 50MP का है, जोकि AI सपोर्ट के साथ आता है. साथ में 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के अंदर है.

Nokia C32 की क्या है कीमत

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here

Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here

हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com

साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

फोन की सबसे बड़ी खूबी है कि यह एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आता है. नोकिया C32 की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 8999 रुपये है. इसके 4GB + 128GB वेरिएंट को 9499 रुपये में लॉन्‍च किया गया है. नोकिया इंडिया के ऑनलाइन स्‍टोर पर यह फोन खरीदारी के लिए उपलब्‍ध है. कस्‍टमर नो-कॉस्‍ट EMI का लाभ भी ले सकते हैं, जो 1584 रुपये प्रति माह से शुरू होती है. इसे ‘बीच पिंक’, ‘चारकोल’ और ‘मिंट’ कलर्स में लाया गया है.

नोकिया के फोन की क्या है खूबी

कंपनी का कहना है कि फोन की रैम को 7GB तक बढ़ाया जा सकता है, जिसके लिए डिवाइस इनबिल्‍ट स्‍टाेरेज को इस्‍तेमाल करती है. फोन पर 2 साल तक हर तीन महीने में सिक्‍योरिटी अपडेट दिए जाएंगे. इस फोन में 6.55 इंच का कर्व्‍ड 2.5D डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जिसमें एचडी रेजॉलूशन उभरता है. यह फोन आउट ऑफ द बॉक्‍स एंड्रॉयड 13 पर बूट करता है. नोकिया C32 को ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस किया गया है.