Kia के फैंस के लिए बड़ा झटका, कंपनी ने बढ़ाए इस कार के रेट

Kia ने एक बार फिर इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट (Indian Automobile Market) में झटका दिया है।
 

Kia Rate Increase: पहले सेल्टॉस के फेसलिफ्ट मॉडल को ऑटो एक्‍सपो में न लॉन्च करने की बात कह कर किआ ने लोगों को निराश किया था और अब अपनी फ्लैगशिप एमपीवी कारेंस के दामों में कंपनी ने इजाफा कर दिया है।

 

 

किआ ने कारेंस के दामों में 50 हजार रुपये तक बढ़ा दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि कारेंस के कुल 19 वेरिएंट बाजार में उपलब्‍ध हैं और कंपनी ने सभी के दामों को बढ़ा दिया है। कंपनी ने इसी साल कारेंस को लॉन्च किया था और उसके बाद से ही लोगों में ये काफी पापुलर हो गई थी। अब इसको खरीदने की चाह रखने वालों को अपने बजट को थोड़ा बढ़ाना पड़ेगा।


किस पर कितने बढ़े दाम

1.5 6MT Prestige पर 50 हजार बढ़े, अब एक्स शोरूम कीमत 11,19,900 रुपये।
1.4 6MT Premium 10 हजार बढ़े
1.4 6MT Prestige 10 हजार बढ़े
1.4 6MT Prestige Plus पर 10 हजार का इजाफा।
वहीं दूसरी तरह से देखा जाए तो किआ कारेंस के बेस मॉडल की प्राइस पहले 99,59,900 रुपये थी जो अब बढ़ कर 9,99,900 हो गई है। किआ कारेंस के टॉप वेरिएंट की कीमत पहले 17,69,900 रुपये थी जो अब 17,99,900 लाख रुपये है।

बेस्ट सेलिंग कार्स में शामिल

कारेंस कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार्स में शामिल है। कंपनी की सबसे ज्यादा सेल होने वाली गाड़ियों में सेल्टॉस और सोनेट हैं। इसके बाद तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में कारेंस शामिल है।


अक्टूबर की बात की जाए तो कारेंस की 5,479 यूनिट्स सेल हुई थीं। किआ कारेंस को स्पेस, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के चलते लोगों ने काफी पसंद कया है।

कीमतों के बढ़ने के पीछे सप्लाई चेन की दिक्कतों और इंटरनेशनल मार्केट में लगातार बढ़ रहे स्पेयर के दामों का हवाला दिया जा रहा है। इन दोनों ही कारण के चलते कार की लागत दिनों दिन बढ़ती जा रही थी जिसके बाद कंपनी ने कारों का दाम बढ़ाने का फैसला किया है।