iPhone 17 Pro अब Face ID टेक्नोलॉजी के साथ होगा लांच!
Apple इस साल 5 जून को अपने WWDC इवेंट को ऑर्गेनाइज करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस इवेंट में कंपनी कई बड़े अपडेट्स, AR Headset जैसे गैजेट्स से लेकर iPhone 15 लॉन्च कर सकती है. लेकिन इन सभी लॉन्च से पहले iPhone 17 Pro को लेकर कुछ खबरें सामने आई हैं.
न्यूज़ एजेंसी IANS की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल के अपकमिंग iPhone 17 Pro में डिस्प्ले को लेकर नया इनोवेशन देखने को मिलेगा. ऐप्पल के लेटेस्ट Face ID टेक्नोलॉजी को डिस्प्ले के नीचे फिट करने की कोशिश की जाएगी और नॉच को खत्म कर दिया जाएगा. आइए जानते हैं फोन में कौन-कौन से जुड़ सकते हैं फीचर्स.
iPhone 17 Pro में क्या मिलेगा खास
एप्पल के iPhone 17 Pro में अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी टेक्नोलॉजी फीचर जुड़ सकता है. iPhone 17 Pro इस टेक्नोलॉजी के साथ पेश करने वाला पहला आईफोन बन जाएगा.
Also read this news: क्या Toyota कार मचाएगी मार्किट में धूम? नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की ये है खासियत
मैकरियूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, डिस्प्ले एनालिस्ट रॉस यंग ने बताया कि अंडर-डिस्प्ले 'फेस आईडी' टेक्नोलॉजी अभी भी फ्रंट-फेसिंग कैमरे के लिए एक सर्कुलर कटआउट के साथ होगी.
अंडर डिस्प्ले Face ID टेक्नोलॉजी
बता दें, इस साल एप्पल iPhone 15 लाइअप को लॉन्च करेगा, वहीं iPhone 16 को साल 2024 में लॉन्च किया जाएगा और iPhone 17 को साल 2025 में. Apple iPhone 17 Pro के बारे में योंग ने बताया कि उसमें अंडर डिस्प्ले Face ID टेक्नोलॉजी का यूज किया जाएगा. साथ ही सेल्फी के लिए इसमें सर्कुलर कटआउट मिलेगा. यही फीचर 2027 में लॉन्च होने वाले iPhone 19 Pro और Max में नजर आ सकता है. इन हैंडसेट के डिस्प्ले के अंदर सेल्फी कैमरा हाइड करके फिट किया जाएगा.
MacBook Air मॉडल पर कंपनी कर रही है काम
इसके अलावा एप्पल कथित तौर पर MacBook Air मॉडल पर भी काम कर रही है, जो 13.4 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है. रॉस योंग ने दावा किया है कि नया मॉडल 13.6 इंच की LCD पैनल से साथ मौजूद मैकबुक एयर की तुलना में थोड़े छोटे डिस्प्ले के साथ आएगा.
Also read this news: Toyota Innova Hycross की बाजार में मचाया धमाल, 2 साल से भी ज्यादा हुआ वेटिंग टाइम
साल 2024 में लॉन्च करेगी कंपनी
एप्पल इन अंजर डिस्प्ले Face ID टेक्नोलॉजी को साल 2024 में लॉन्च होने वाले यानी iPhone 14 में जोड़ने वाला था. लेकिन कुछ समस्या के चलते इस तक्नीक को आगे बढ़ा दिया है, जो कि iPhone 17 Pro मॉडल में नजर आ सकता है. वहीं पुरानी लीक्स को उठाकर देखें, तो अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी में 4MP का कैमरा जोड़ा जा सकता है. फिलहाल जो iPhone 14 Pro का मॉडल मार्केट में उपलब्ध है, वो 12MP कैमरा के साथ उपलब्ध है.