Twitter Blue: 29 नवंबर 2022 से Twitter करने जा रहा है ये बदलाव, एलन मस्क ने खुद किया ऐलान 

Twitter Blue: ब्लू टिक वेरिफिकेशन की री-लॉन्चिंग के साथ ही एलन मस्क ने कहा है कि अगले कुछ महीनों में फ्री ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे। एलन मस्क के मुताबिक ब्लू टिक के लिए हर हाल में ट्विटर ब्लू का मेंबर बनना होगा जो कि शुल्क आधारित है।
 

Twitter Blue: ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने कंपनी ने महज एक महीने में इतने बदलाव कर दिए कि शायद ही ट्विटर ने ये बदलाव पिछले 10 सालों में किए होंगे। मालिक बनने के साथ ही एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल को नौकरी से निकाला।

 

उसके बाद ब्लू टिक को शुल्क आधारित किया। इसके बाद एलन मस्क ने भारत में स्लो ट्विटर को लेकर भी सवाल उठाए। पेड ब्लू टिक के कारण एक कंपनी 1 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक के नुकसान होने के बाद एलन मस्क ने इसे फिलहाल रोक दिया था और ब्लू टिक की री-लॉन्चिंग 29 नवंबर 2022 से होने जा रही है। एलन मस्क ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

 


 


ब्लू टिक वेरिफिकेशन की री-लॉन्चिंग के साथ ही एलन मस्क ने कहा है कि अगले कुछ महीनों में फ्री ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे। एलन मस्क के मुताबिक ब्लू टिक के लिए हर हाल में ट्विटर ब्लू का मेंबर बनना होगा जो कि शुल्क आधारित है।

ट्विटर ब्लू में ट्वीट को एडिट करने जैसे फीचर्स मिलते हैं। ट्विटर ब्लू की कीमत अमेरिका में 8 डॉलर है, जबकि भारत में इसकी कीमत 712 रुपये बताई जा रही है।

कर सकेंगे लंबे ट्वीट, नोटपैड स्क्रीनशॉट की छुट्टी


एलन मस्क ने ट्वीट करके इस बात की भी जानकारी दी है कि जल्द ही ट्विटर पर लंबे ट्वीट्स पढ़ने को मिलेंगे। लंबे ट्वीट के लिए टेक्स्ट को अटैच करने के लिए एक नया फीचर जोड़ा जाएगा। एलन मस्क का कहना है कि नए फीचर के आने के बाद नोटपैड के स्क्रीनशॉट को ट्विटर पर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी।

साथ ही सभी तरह के कंटेंट को ट्विटर पर मोनेटाइजेशन भी किया जाएगा यानी कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे कमाने का मौका भी मिलेगा। एक यूजर के सवाल के जवाब में मस्क ने कहा था कि हम यूट्यूब से ज्यादा देंगे। यूजर ने कहा था कि यूट्यूब अपने क्रिएटर्स को एडवरटाइजिंग रेवेन्यू का 55% देता है।

 

किन-किन चीजों के लिए देने होंगे पैसा


Twitter डायरेक्ट मैसेज


एलन मस्क ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेज (DM) फीचर को पेड करने वाले हैं जिसके बाद आप किसी हाई प्रोफाइल अकाउंट को मैसेज तभी कर पाएंगे जब आपने आठ डॉलर देकर ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया हो.

हालांकि इस संबंध में एलन मस्क या ट्विटर की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन कुछ डॉक्यूमेंट लीक हुए हैं जिनसे इस बारे में जानकारी मिली है। हाई प्रोफाइल अकाउंट को निर्धारण कैसे होगा। इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।


Twitter ब्लू टिक


ब्लू टिक ट्विटर का सबसे खास और चर्चित फीचर है जिसके लिए हर कोई बेचैन रहता है। मालिक बनने के बाद Elon Musk ने कहा है कि ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर देने होंगे, अन्यथा ब्लू टिक वापस ले लिया जाएगा। यह शुल्क मासिक है।


वीडियो देखने के लिए पैसे


कहा जा रहा है कि ट्विटर पर कुछ वीडियो देखने के लिए भी पैसे देने पड़ेंगे, हालांकि यह अभी तय नहीं है कि इसमें किस तरह के वीडियो को शामिल किया जाएगा। कहा जा रहा है कि वीडियो को Paywalled Video में कैटेगराइज्ड किया जाएगा।