सिंगल चार्ज में 350 किलोमीटर तक का सफर कराने वाली E-bike हुई Launch, जानिए कीमत और धाकड़ फीचर्स

Eunorau E-Bike Manual: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए भारत सहित दुनिया भर की वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक फीचर्स वाली कार और बाइक पेश कर रही है। इसी कड़ी में अमेरिकी कंपनी Eunorau ने अपनी नई ई-बाइक Eunorau Flash को मार्केट में पेश किया है।
 
 

Eunorau E-Bike Manual भारतीय बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों डिमांड ताबड़तोड़ बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए भारत सहित दुनिया भर की वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक फीचर्स वाली कार और बाइक पेश कर रही है।

इसी कड़ी में अमेरिकी कंपनी Eunorau ने अपनी नई ई-बाइक Eunorau Flash को मार्केट में पेश किया है।

Also read this news:7th pay commission latest news: कर्ममचारियो के लिए खुशखबरी! महंगाई भत्ते के लिए नया कैलकुलेशन फाॅर्मूला, फिर बढ़ जाएगी सैलरी

इस ई-बाइक की सबसे खास बात ये है ​कि ये सिंगल चार्ज में 50 किलोमीटर तक दूरी तय कर सकता है। बता दें कि अपने सेग्मेंट में Eunorau Flash सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली ई बाइक है।

इसमें कंपनी ने 2,808 Wh की क्षमता की एलजी बैटरी का इस्तेमाल किया है जो कि सिंगल चार्ज में 350 किलोमीटर (पैडल के साथ) तक का ड्राइविंग रेंज देती है।

वहीं केवल इलेक्ट्रिक मोटर से चलने पर ये तकरीबन 180 किलोमीटर तक का रेंज देती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 3 से 4 घंटे का समय लगता है। दो सीटों वाली इस E-Bike में तीन अलग-अलग बैटरियां दी गई हैं, जो क्रमश साइकिल के सीट के आगे, फ्रेम और सीट के नीचे दी गई हैं।

Also read this news: CNG Price in Haryana: सरकार का बड़ा फैसला! CNG-PNG के दाम 10% तक हो जाएंगे कम

Eunorau E-Bike Manual मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने Eunorau Flash को कुल तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें फ्लैश-लाइट जो कि 750 वॉट मोटर के साथ आती है, फ्लैश एडब्ल्यूडी, जो कि 750 वॉट के डुअल मोटर के साथ आती है और केवल फ्लैश जो कि 1,000 वॉट के इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है।

इस E-Bike की ख़ास बात ये है कि इसे थ्रोटल के साथ ही पैडल से भी चलाया जा सकता है। जैसा कि आम साइकिलों में इस्तेमाल किया जाता है।