Elon Musk Twitter: Twitter Logo में बड़ा बदलाव
Update: एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से उन्होंने कई बड़े बदलाव किए हैं। पहले ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की और अब अब इसी कड़ी में कंपनी के लोगो (logo) को भी चेंज कर दिया गया है।
जब से ट्विटर है तब से इसका लोगो ब्लू बर्ड (नीली चिड़िया) के रूप में देखा गया है,लेकिन अब ये गायब हो गया है। उन्होंने ट्विटर का लोगो ही बदल दिया।
अब लोगो में नीली चिड़िया की बजाय कुत्ता दिख रहा है।
एलन मस्क के ट्वीट से तो ऐसा ही लग रहा है। लेकिन इस पर ठोस रूप से कुछ कहना सही नहीं होगा , क्योंकि एलन मस्क अगले ही पल कुछ भी अलग कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें जो ट्विटर पर कुत्ते का लोगो है वह क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन (dogecoin) का लोगो है। एलन मस्क Dogecoin को सपोर्ट करते हैं, जो एक मीम क्रिप्टोकरेंसी है।
इसके लोगो में जो कुत्ता नजर आ रहा है वो शिबा इनु प्रजाति का है। एलन मस्क ने ट्विटर में कई बड़े बदलाव के ऐलान किए हैं, और अब इसी कड़ी में कंपनी के लोगो (logo) को भी चेंज कर दिया गया है।
जब से ट्विटर है तब से इसका लोगो ब्लू बर्ड के रूप में देखा गया है, लेकिन अब ये गायब हो गया है, और सोमवार देर शाम से क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन (dogecoin) का लोगो दिख रहा है।