यदि आप भी ऑटोमेटिक कार चलाते है तो इन बातो का ध्यान रखे, वरना आपके साथ एक्सीडेंट हो सकता है

Automatic Cars safety tips: यदि हम तुलना करे Automatic कारो की तो इन कारो के भी अपने कुछ लाभ होते है और कुछ नुकसान भी । जैसा की आप सोचते होगे की ड्राइविंग करते समय कुछ आदते होती है जिन्हे आप ऑटोमेटिक कार चलाते समय नही करते । 

 

Haryana Update: आपको पता होगा की आज के समय की करो में कई प्रकार के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगे होते  है जैसे की  है - CVT, AMT,और ड्यूल क्लच औटोमेटीक मेनुअल।

चलिए हम आपको बताते है की ऑटोमेटिक गाड़ी को चलाते समय हमे किन-किन बताओ का ध्यान रखना चाहिए। 

ये है कुछ बाते - 

1. यदि आपकी गाड़ी स्पीड में है तो शिफ्ट न करे-

ऑटोमेटिक कार को चलाते समय आप कभी भी न्यूटल शिफ्ट नहीं करे। आप केवल उसी समय शिफ्ट करे जब आप पुरी तरह रुके हुए हो । यदि कभी भी आप चलती कार को न्यूटल गियर में बदल देते है तो इससे आपके ट्रांसमिशन सिस्टम में कुछ टूट फुट की संभावना कुछ ज्यादा ही बढ़ सकती है।

2. आप समय पर हैंडब्रेक और पार्क मोड़ का इस्तेमाल करे -

यदि आप आपनी गाड़ी को पार्क कर रहे है तो हमेशा गियर शिफ्ट  पार्क मोड़ में ही रखे । इसके साथ आप यदि कही खड़े होते है तो हैंडब्रेक का इस्तेमाल जरुर करे।

 

यदि आप हेंड ब्रेक का इस्तेमाल नहीं करते है तो कार के ट्रांशमिशन मेकेनिज्म पर काफी प्रभाव पड़ता है। अगर आपकी गाड़ी का हैंडब्रेक अच्छे से काम नहीं करता तो पार्क मोड़ के कारण गाड़ी को आगे या पीछे नही होती है।

यदि आपके पास AMT वाली गाड़ी है तो आप इस मामले में शिफ्ट को न्यूटल मोड़ में जरुर रखे और हैंडब्रेक लगाए , क्योकि इसके अंदर आपको पार्क मोड नहीं मिलता है।

4. आप अपने बाये पैर का प्रयोग बिलकुल भी ना करे -

हम आपको बता दे की ऑटोमेटिक कारे में आपको क्लच को छोड़कर केवल दो ही पेडल मिलते है। इसका सिधा सा मतलब ये बनता है की इसमे बाए पैर की जरूरत बिलकुल भी नहीं होती । 
बहुत से लोग जिनकी मेनुअल कार की आदत होती है वे इसकी तरह ऑटोमेटिक कार में भी दोनों पेरो का इस्तेमाल करते है । इसी के कारण कभी कबार गलती से रेस और ब्रेक एक साथ दब जाते है और यही एक्सीडेंट का कारण बन सकता है ।

इसलिए आप कभी भी ओटोमेटिक कार चलाते है तो इस बात का ध्यान जरुर रखे ।

 

 

tags:  automatic car safety, car safety, car safety tips, best car tips , tips to use autmatic car, things must know about car,

things must know about automatic cars, how to use car safely, trending , trending new tips, trending car tips