Weight Loss Tips: सिरदर्द और बढ़ते वजन से हैं परेशान तो अभी अपनाएं ये आसान सा नुस्खा

Water Benefits: सर्दी-जुकाम और सिरदर्द से आप भी  हो परेशान तो करे ये उपाए शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है बदलते मौसम अनुसार तो आप रोज खुशबूदार मसाले को गुनगुने पानी के साथ पीने से नहीं होगा कभी भी  सर्दी-जुकाम और सिरदर्द।
 

Benefits of Hing Water: सर्दी-जुकाम और सिरदर्द से आप भी  हो परेशान तो करे ये उपाए शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

 बदलते मौसम अनुसार तो आप रोज खुशबूदार मसाले को गुनगुने पानी के साथ पीने से नहीं होगा कभी भी  सर्दी-जुकाम और सिरदर्द।

लाइफ में कई परेशानियों का सामना करते डॉक्टर के पास जाना पसंद नहीं करते. हींग के इस्तेमाल से हम कई बीमारियों से निजात पा सकते है,  हम फिर नहीं जान पड़े गए हमे डॉक्टर के पास ,औषधीय गुणों का खजाना है हमारे पास।  

Police SI Recruitment 2023: पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली बम्भपर र्ती शुरू, ये रहीं पूरी जानकारी

हींग का पानी?
ये पानी आप को कहीं  बाहर से लाने की जरूत नहीं है  ये आप खुद आपने घर  पर ही बना सकते हो.

 एक ग्लास पानी को हल्का गर्म कर लें और फिर इसमें चुटकीभर हींग को मिक्स कर लें  फिर आपका हींग का पानी जो है वह तैयार हो जाएगा। 
 

पानी के फायदे


इस पानी से हमे तीन फायदे हो जाते है जैसे 


सिरदर्द- हम आप तोर पर कही न कही  देखते है की हमारे आस पास किसी न किसी का सर दर्द होता रहता है और डॉक्टर से भी  दवा लेने पर भी ठीक नहीं होता है पर हम आप के लिए देसी दवा लेके आये है.

 इस मसाले में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पाई जाती है, साथ ही से सिर के ब्लड वेसल्स में सूजन को कम करता है, जिससे सिरदर्द से राहत मिलती है.

IAS Interview Questions: ऐसी कौन सी चीज है जिसकी जरूरत सर्दियों में ज्यादा है लेकिन वह गर्मी में अधिक मिलती है?
सर्दी-जुकाम -
सांस से जुड़ी परेशानियां दूर की जा सकती हैं, अब तो आप रोज पिए हिक का पानी। 

 

वेट लॉस-
इस बात से वाकिफ नहीं होंगे कि हींग के पानी से आप बढ़ते हुए वजन को कम भी  किया जा सकता है तो ये हमारे लिए बढ़िया है तो रोज करे हिक के पानी का सेवन.