सुबह उठते ही खली पेट पियें यह पानी, शुगर के लिए है रामबाण ओषधि !
Benefits of methi water: हेल्थलाइन में छपी एक खबर के मुताबिक, मेथी का कई तरह से उपयोग किया जा सकता है.यह सेहत को कई स्वास्थ्य लाभ देने वाली जड़ी बूटी है. मेथी के बीज में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें आयरन, मैंगनीज सहित फाइबर और खनिजों की अच्छी मात्रा होती है.मेथी दाने का पानी सुबह खाली पेट पीना ज्यादा फायदेमंद होता है.
इसके लिए रात में मेथी के दानों को एक गिलास साफ पानी में भरकर रख दें. सुबह होने पर उस पानी को अच्छे से छानकर खाली पेट पी लें. आप चाहें तो मेथी दानों को भी खा सकते हैं.(Benefits of methi water) यह शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर कर देगी.
डायबिटीज को करे कंट्रोल: खाली पेट मेथी दाना का पानी पीने से शुगर कंट्रोल रहता है. मेथी, ब्लड में मौजूद ग्लूकोज लेवल को कम करता है, जिसके कारण डायबिटीज में काफी फायदा मिलता है. डायबिटीज से पीड़ित लोग नियमित सुबह मेथी दाना के पानी का सेवन कर सकते हैं.
वजन कम करे: मेथी दाना में फाइबर पाया जाता है जो भोजन को पचाने में मददगार है.(Benefits of methi water) रोजाना सुबह मेथी पानी पीने से भूख काम लगती है. इसका सेवन वजन को कम करता है.
पाचनतंत्र मजबूत करे: मेथी पानी के नियमित सेवन से पाचनतंत्र मजबूत होता है. जिन लोगों को अपच या कब्ज की शिकायत रहती है उनके लिए मेथी का पानी बेहद फायदेमंद है. मेथी में मौजूद पाचक एंजाइम अग्नाशय को अधिक क्रियाशील बनाता है, जिससे पाचन क्रिया अच्छी रहती है.
कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखे: अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट मेथी दाना का पानी पिएं तो आपके शरीर में बैड कोलस्ट्रॉल की समस्या ठीक हो सकती है.(Benefits of methi water) एक महीने तक मेथी दाना का पानी नियमित रूप से सेवन किया जाए तो शरीर में एच डी एल यानी अच्छा कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की उम्मीद रहती है.
हार्ट के लिए फायदेमंद: मेथी पानी हार्ट के लिए बेहद लाभकारी होता है. इसमें हाइपोकोलेस्ट्रॉलेमिक तत्व पाया जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रहता है, जिससे हार्ट हेल्दी रहता है. (Benefits of methi water) इसके सेवन से खून का संचार भी अच्छा रहता है. आप भी सेहतमंद रहने के लिए रोजाना मेथी पानी का सेवन कर सकते हैं.
Shocking news ! एनफील्ड सुपर मीटियोर-650 की कीमत 6,000 रुपए तक बढ़ी !