क्या आप भी कील मुहासों से हैं परेशान? आजमाएं भिन्डी का यह फेस पैक !  

How To Make Bhindi Face Pack: भिंडी फेस पैक लगाने से आपकी स्किन में कसाव आता है जिससे आपके चेहरे पर मौजूद झुर्रियां और फाइन लाइन्स को कम करने में भी मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं भिंडी फेस पैक कैसे बनाएं.....
 

How To Make Bhindi Face Pack: भिंडी एक हरी सब्जी है जोकि एंटी एजिंग गुणों से भरपूर होती है. इसके साथ ही इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जोकि स्किन में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देते हैं.

ऐसे में आज हम आपके लिए भिंडी फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं. ये फेस पैक आपके चेहरे पर मौजूद कील-मुंहासों और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं.

आज के दिन हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या, जानिए उनके जीवन से जुड़े किस्से !

इसके साथ भिंडी फेस पैक लगाने से आपकी स्किन में कसाव आता है जिससे आपके चेहरे पर मौजूद झुर्रियां और फाइन लाइन्स को कम करने में भी मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Bhindi Face Pack) भिंडी फेस पैक कैसे बनाएं.....

भिंडी फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री(How To Make Bhindi Face Pack)-
भिंडी का पेस्ट
बेकिंग पाउडर आधा चम्‍मच 
एलोवेरा जेल 1 चम्‍म्‍च 
नारियल का तेल 1 चम्‍मच 
भिंडी फेस पैक कैसे बनाएं? (How To Make Bhindi Face Pack) 
भिंडी फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले भिंडी लें.
फिर आप इनको धोएं और मिक्‍सर जार में पीसकर पेस्ट बना लें.
इसके बाद आप भिंडी के पेस्ट को एक बाउल में डालें.
फिर आप इसमें आधा चम्‍मच बेकिंग पाउडर और 1 चम्‍म्‍च एलोवेरा जेल डालें.
इसके साथ ही आप इसमें 1 चम्‍मच नारियल का तेल डालें.
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर लें.
अब आपका भिंडी फेस पैक बनकर तैयार हो चुका है. 

भिंडी फेस पैक कैसे इस्तेमाल करें? (How To Use Bhindi Face Pack) 
भिंडी फेस पैक को लगाने से पहले चेहरे को धोकर पोंछ लें.
फिर आप तैयार पैक को मुंहासे और दाग-धब्‍बे वाली जगह पर अच्छी तरह से लगा लें.
इसके बाद आप इसको करीब 20-30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
फिर आप इसको साधारण पानी से धोकर साफ कर लें.(How To Make Bhindi Face Pack)
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में करीब 2 बार आजमाएं.
इससे आपके चेहरे के सारे मुहांसे और दाग-धब्बे कम होने लगते हैं. 

क्या आप भी अंधविश्वास नही कर रहे PPF योजना पर, आज ही हो जाएँ चोकन्ना !