UP News: योगी सरकार ने यूपी के लोगो को दी बड़ी सौगात, अब इन 87 गांवों का होगा काफी विकास और बनेगा न्यू ग्रेटर नोएडा

Greater Noida:आपकी जानकारी के लिए बता दे कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश में जल्दी ही ग्रेटर नोएडा बसाने वाली है। वही इसके निर्माण के लिए दादरी, नोएडा, और गाजियाबाद के साथ-साथ इन 87 गांवों की जमीनों को मिलकर होने वाली है। इसके बारे में यहा मिलेगी पूरी जानकारी।
 

Haryana Update: आपको तो पता ही होगा कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा अब काफी बड़ा शहर बन चुका है, लेकिन अब सरकार बढ़ती आबादी को देखते हुए न्यू ग्रेटर नोएडा बनाने की तैयारी कर रही है। ये न्यू ग्रेटर नोएडा 28 हजार हेक्टेयर में बनने वाला है और ये दादरी, नोएडा और गाजियाबाद के 87 गांवों से मिलाकर बनने वाला है।

वही ये सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच बनाए जाने का प्लान हो रहा है। यो कि ग्रेटर नोएडा और न्यू ग्रेटर नोएडा के बीच दिल्ली हावड़ा रेल लाइन और नेशनल हाईवे 91 के बीच से जाने वाला है।

नोएडा अथॉरिटी और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का ये है महाप्रोजेक्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये महाप्रोजेक्ट आने वाले तीन महीने में शुरू होने वाला है। वही इसके लिए सरकार ने अधिग्रहण का भी काम शुरू करने वाली है। हम आपको बता दे कि सीईओ रितु माहेश्वरी द्वारा इस प्रोजेक्ट की डेडलाई जुलाई रखी है। वही इन दोनों शहरों के लिए के लिए नॉटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। हम आपको बात दे कि नोएडा में ज्यादातर जमीनों पर आवासीय और व्यावसायिक परियोजनाएंविकसित हो चुकी हैं। वही ग्रेटर नोएडा का कुछ पोर्शन खाली है। आपकी जानकारी के लिए बात दे कि नए ग्रेटर नोएडा की जमीन नोएडा और ग्रेटर नोएडा के भी कम होने वाला है।

UP News: UP सरकार ने छात्रों को दी बड़ी खुशखबरी सालाना 80000 की स्कॉलरशिप !

दादरी-खुर्जा के बीच में न्यू नोएडा बसाया जाने वाला है

हम आपको बता दे कि ये न्यू नोएडा को दादरी और खुर्जा के बीच में बसाया जाने वाला है। वही ये भी बताया जा रहा है कि दादरी-नोएडा-गाजियाबाद के इनवेस्टमेंट क्षेत्र को न्यू नोएडा के नाम से जाना जाने वाला है। इसके लिए अथॉरिटी स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर की मदद लेने वाला है।

हम आपको बात दे कि न्यू ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा का विस्तार होने वाला है। वही इसके डेवलपमेंट ड्राफ्ट का काम एक निजी कंपनी को दिया गया है। इसमें गौतमबुद्ध नगर के साथ-साथ हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद के 150 गांवों आएगे। हम आपको बात दे कि कनेक्टिविटी समस्या के कारण इस प्रोजेक्ट में देरी हो रही है।

UP Scheme : योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, ये कार्ड बनवाने पर मिलेंगे 5 लाख रुपए

Tags: Yogi sarkar, UP news, Great Noida, Great Noida news, new Great Noidain UP, UP New Great Noida, yodi sarkar update, Uttar pardesh, Uttar Pardesh News, Trending news, new announcement to UP, Breaking news, New Great Noida Construction, New Great Noida news, New Great Noida Update, Update related to New Great Noida