Pran Vayu Devta Scheme: सरकार देने जा रही है इतने साल पुराने पेड़ो को पेंशन, क्या आपके घर मे भी है ऐसा पेड़

Govt. Scheme: जिनकी भूमि में 75 वर्ष अथवा अधिक उम्र के वृक्ष हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए  उन भूमि मालिकों ने वन विभाग को आवेदन किए थे। इन प्राणवायु देवता वृक्षों की सलाना पेंशन 2750 रुपए है
 

Haryana Update News: आपकी जानकारी के लिए बता दें की हरियाणा के CM Manohar Lal Khattar ने प्राणवायु देवता पेंशन योजना के तहत 3,810 वृक्षों को पेंशन देने की शुरुआत की है। इस योजना के तहत इन सभी वृक्षों को सालाना 2750 रुपये पेंशन दी जाएगी। हरियाणा इस तरह की योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य है, जिसका उद्देश्य 75 वर्ष से अधिक पुराने स्वस्थ वृक्षों की देखभाल करना है।

प्राणवायु देवता योजना: अब पुराने पेडो के बदले मिलेंगे रुपये, जानिए योजना की पूरी डिटेल
जानिए पेड़ की आयु
आपको बता दें की यदि कोई पेड़ 75 वर्ष या उससे अधिक पुराना पेड़ है, तो वह पेंशन का हकदार है। वह वन विभाग के कार्यालय में जाकर पेंशन के लिए आवेदन कर सकता है। सभी शर्तों के सत्यापन के बाद लाभार्थी को पेंशन दी जाएगी। पेड़ हमें शुद्ध रुप से ऑक्सीजन प्रदान करते है। यह हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा अदा करते है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 75 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पेड़ बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ते हैं। इसीलिए हमे इनका विशेष रुप से ध्यान रखना चाहिए।
जानिए पेंशन राशि
जिनकी भूमि में 75 वर्ष अथवा अधिक उम्र के वृक्ष हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए  उन भूमि मालिकों ने वन विभाग को आवेदन किए थे। इन प्राणवायु देवता वृक्षों की सलाना पेंशन 2750 रुपए है।  इस राशि को वृक्ष के खाते में रखरखाव और देखभाल के लिए जमा किया जाएगा।

World's Most Expensive Wood: अगर आपको भी है वहम की लाल चंदन है सबसे मंहगा पेड , तो आप भी सोचते हैं गलत , जाने कौनसा पेड है सबसे मंहगा

जानिए पेड़ो की प्रजातियां
 प्राणवायु देवता वृक्षों में लगभग 40 प्रजातियाँ शामिल हैं, जिनमें पीपल, बरगद, नीम, आम, जाल, गूलर, कृष्ण कदंब, पिलखन आदि प्रमुख हैं। ये सभी वृक्ष भारतीय हैं। ये पुराने वृक्ष विभिन्न भूमि पर खड़े हैं, जैसे कि निजी, पंचायती, संस्थागत और सरकारी संपत्ति पर। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर,  प्रमुख सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव,भारत भूषण
 अन्य भी उपस्थित थे।