PNB Hisar Jobs: हिसार में निकली Office Assistant के पदों पर भर्ती, यहां जाने पूरी डिटेल
Haryana Update: जो भी इन पदों पर आवेदन करना चाहता है इच्छुक हैं वह ऑफ़लाइन के द्वारा अपने आवेदन भेज सकते हैं. महिला व पुरुष दोनों वर्गों के उम्मीदवार इन आवेदन को भर सकते हैं. जो भी युवा इन पदों के लिए इच्छुक है वह रजिस्टर्ड मेल के द्वारा अपने आवेदन अपलाई कर सकते हैं
Important Dates
आवेदन करने की शुरू date- 22 जून 2023
आवेदन करने की lastdate- 05 जुलाई 2023
Education Qualification
इन पदों के लिए युवा B., B.Com या BSW पास होने चाहिए तथा उन्हें typing व Computer का ज्ञान भी होना चाहिए.
Application Fee
किसी भी जाति के उम्मीदवारों को आवेदन के पदों को भरने के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा क्यूंकी ये बिलकुल फ्री है।
Age Limit
न्यूनतम आयु: 22 साल
अधिकतम आयु: 40 साल तक
Vacancy Details
कुल पद: 1
How to Apply
इन पदों के लिए उम्मीदवार को ऑफ़लाइन आवेदन भेजनें पड़ेंगे,
जानकारी जान लेने के बाद अपना CV तैयार करें.
आवेदन से जुड़ी हुये दस्तावेज स्वयं Verified करें तथा उन्हें एक लिफाफे में डाल दें.
लिफाफे पर Application For the post of …….(के पद के लिए आवेदन ……।)“ जरूर लिखें.
आवेदन वाले लिफाफे को निदेशक, पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) पंचायत भवन के पास राजगढ़ रोड, गंगवा, जिला। हिसार 125004 [हरियाणा] के पते पर डाक के द्वारा जमा करवा दें.
आवेदकों को आसान भाषा का परिपूर्ण ज्ञानहोना चाहिए.
Selection Process
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.
1 . परीक्षा /इंटरव्यू (Exam / Interview)
2. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (document verification)
Tags: PNB Jobs,PNB Jobs 2023,haryana PNB Jobs,PNB Jobs in haryana,haryana jobs,Sarva Haryana Gramin Bank,Sarva Haryana Gramin Bank,PNB Hisar Jobs,पीएनबी भर्ती , पीएनबी हिसार भर्ती, नौकरिया , 10वीं पास भर्ती , 12वीं पास भर्ती, पंजाब बैंक,