Govt. Scheme: हरियाणा के किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, अब सरकार पोपलर की खेती पर दे रही है शानदार Subsidy

Latest Kisan Yojna News: हरियाणा सरकार किसानों को दे रही है शानदार स्कीम अब अगर किसान पॉपुलर की खेती भी करेंगे जो कि गेहूं के साथ होगी तो सरकार उन्हें ज्यादा सब्सिडी मुखिया कराएगी और ज्यादा पैसे उन्हें मिलेंगे।
 

Haryana Update: जैसा कि आपको पता ही है कि केंद्र सरकार हर महीने कोई ना कोई नई योजना लेकर आती रहती है जिससे प्रदेश सरकार सभी किसानों को महिया कर पाती है एक अच्छी खासी जिंदगी उसी की वजह से कृषि विभाग ने कहा है कि गेहूं में सफल तरीके से सब्सिडी देने के बाद अब अगर किसान गेहूं के साथ पॉपुलर लगाने की भी योजना शुरू करें तो सरकार उन्हें ₹2000 प्रोत्साहन राशि भी मुहैया करावेगी।

नवंबर के महीने में प्रदेश सरकार ने इस योजना को किसानों को दे दिया था बताया जा रहा है कि हरियाणा के 12 जिलों को शामिल किया गया है इस योजना के तहत लगभग 16805 एकड़ भूमि पर पॉपुलर लगाने वाले किसानों को सरकार 336.10 लाख रुपए माहिया करावेगी।

जो भी किसान सरकार की इस योजना के अंदर आवेदन करने के लिए इच्छुक है भी वे सभी agro.haryana.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस योजना के तहत प्रदेश के 12 जिलों में दिन में अंबाला फतेहाबाद हिसार करनाल कुरुक्षेत्र जींद पानीपत रोहतक सिरसा सोनीपत यमुनानगर कैथल आदि शामिल किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि साल 2023 और 24 के दौरान रवि की फसल में गेहूं के साथ पॉपुलर लगाने का लक्ष्य भी सरकार रख रही है। वहीं कृषि वैज्ञानिकों ने सरकारों को एक बड़ा सुझाव दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कि अगर किसान गेहूं की फसल के साथ पॉपुलर उगते हैं तो उन्हें दुगना फायदा होगा वह गेहूं के पैदावार भी बढ़ेगी।

 

 

Latest News: Rajasthan Weather : अगले 3 दिन खराब रहेगा राजस्थान का मौसम, जानिए IMD की रिपोर्ट