'Gadar 2' मूवी  का टीजर हुआ रिलीज,  सोशल मीडिया पर आते ही मचा दिया बवाल!

'गदर: एक प्रेम कथा' को रिलीज हुए भले ही 22 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी लोग इसे देखना काफी पसंद करते है ये फिल्म लोगों की आंखों में आंसू ला देती है। 'गदर' री-रिलीज के बाद सिनेमाघरों में काफी धमाल मचा रही है।
 
 

Haryana Update: ऐसे में तारा सिंह और सकीना एक बार फिर आपके लिए नया सरप्राइज लेकर आ गए हैं। तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी को नई उड़ान 'गदर 2' का टीजर दे रहा है।

आज यानी सोमवार को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है।  रिलीज होते ही टीजर ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है । फिल्म के लीड हीरो- हीरोइन सनी और अमीशा देखने को मिलने वाले है ।  'गदर 2' का टीजर रिलीज  होते ही सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो गया है।

'गदर 2' का टीजर कर देगा इमोशनल

 आपने देख ही लिया होगा 'गदर 2' का टीजर एक मिनट नौ सेकेंड का है, जिसको आप बार बार देखोगे । ये टीजर आपको काफी इमोशनल करने वाला है।

जब टीजर स्टार्ट होता है तो सबसे पहले हमे एक महिला की आवाज सुनाई देती है, जो कहती है कि दामाद है वो पाकिस्ता का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ वरना इस बार दहेज में लाहौर ले जाएगा।

ये आवाज खत्म, होते ही इसके बाद सनी देओल के कई एक्शन सीन देखने मिलते हैं और जब टीजर खत्म होता है तब हमे इमोशन करने वाला एक गाना सुनाई देता है घर आ जा परदेसी... 


सनी ने पहले ही दी थी जानकारी

आपको बता दे की Sunny Deol ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अपने फैंस को 'गदर 2' के टीजर रिलीज होने की जानकारी साझा की थी।

उन्होंने इंस्टाग्राम अपनी पोस्ट में लिखा, '22 साल पहले जिसका नाम था हर हिंदुस्तानी की जुबान पर, वो तारा सिंह आ रहा है लौट कर! अब होगा आपका इंतजार खत्म, लेकर आ रहे हैं #गदर 2 का टीजर हम।

' इतनी जानकारी मिलते ही सनी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर 'गदर 2' के टीजर की तरह वायरल हो गया था।


11 अगस्त को रिलीज होगी 'गदर 2'

ये तो अब सभी को  पता चल गया होगा कि बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। सनी अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए हैं।

फिल्म के प्रमोशन के लिए देश की राजधानी दिल्ली और जयपुर पहुंचे थे। ।आपको जानकारी के लिए बता दे यह नई फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। इस फिल्म मे आपको आगे की कहानी दिखाई जाएगी।

साथ ही Sunny Deol और Ameesha की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है।

जानिए 'गदर' फिल्म की कहानी

'गदर' की बात करी जाये तो यह फिल्म जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था उस समय कि हमे कहानी देखने को मिलती है जिसमें दो अलग-अलग धर्म के पति-पत्नी तारा सिंह और सकीना बंटवारे में जुदा हो जाते हैं।

जुदा होने के बाद  बाद तारा सिंह अपने बेटे को लेकर पाकिस्तान मे अपनी पत्नी को लेने जाता है  पाकिस्तान जाकर अपनी मोहब्बत की ताकत से पूरे पाकिस्तान को हिला डालता है।

फिल्म मेकर्स ने 'गदर 2' की रिलीज से पहले फैंस को 'गदर' दिखाकर ये पूरी कहानी दोबारा याद दिला दी है, ताकि वे जब गदर 2 मूवी आए तब उस मूवी से जुड़ सके

 

tags :-

gadar 2 release date,gadar 2 trailer release date,gadar 2 release date cast,gadar release date,gadar 2 story,gadar 2 trailer release date ,gadar 2 release date sunny deol trailer,gadar 2 full movie download mp4moviez,gadar movie download filmymeet, gadar ek prem katha 4k movie download,vegamovies,bollyflix, बॉलीवुड न्यूज़ ,गदर 2 का कैसा है टीजर?, गदर 2 की कहानी, गदर एक प्रेम कथा,