Sidharth Kiara Wedding: एक-दूजे के हुए सिद्धार्थ-कियारा, जैसलमेर में लिए सात फेरे
Sidharth Kiara Wedding updates: शेरशाह फिल्म की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से फैंस को दीवाना बना लेने वाली ये जोड़ी रियल लाइफ में अब एक हो गई है। फैंस को भी अपनी फेवरेट जौड़ी के इस खास लमहे का बेसबरी से इंतजार था।
आपको बता दे की पिछले दो दिनों से राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की रस्मे जोरोशोरों से की जा रही थी। मेंहदी और हल्दी रस्मो के बाद सिद्धार्थ-कियारा की शादी आज यानी 7 फरवरी को संपूर्ण हुई और सात फेरे लेकर दोनो अभी ऑफिशियली पती-पत्नी बन गए हैं।
Sidharth Kiara Wedding picture: शादी की थीम की बात करे तो पूरी शादी में पिंक कलर को खास रखा गया था। यंहा तक की मंडप को भी पिंक कलर के फूलों से सजाया गया था। मेहमोनों के बैठने के लिए पिंक-व्हाइट कलर के सोफे लगवाए गए थे।
सिद्धर्थ और कियारा की शादी में लगभग 100 से 125 मेहमानों ने शिरकत की। इस ग्रैंड वेडिंग के कई सितारे गवाह बने। इसके साथ ही नए जोड़े को सभी मेहमानों ने आशीर्वाद भी दिया। जिसमें उनके परिवार वालों के साथ-साथ ईशा अंबानी, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, करण जोहर जैसे स्टार्स मौजूद थे।
बात करें तो कियारा की तो शादी के बाद वो सिद्धार्थ के मुंबई के जुहू वाले सी फेसिंग घर में शिफ्ट होने वाली हैं। इस आलिशान घर का इंटीरियर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने किया है।
इससे पहले उन्होंने 3,500 स्क्वायर फीट का अपार्टमेंट फाइनल किया था, जिसकी कीमत करीब 70 करोड़ रुपए बताई जा रही है। सिद्धार्थ की कुल नेटवर्थ करीब 75 करोड़ रुपए है, तो वंही कियारा की महीने की कमाई लगभग 35 लाख रुपए है।