आदिपुरुष ने जेब में डाले साढ़े चार सौ करोड़, फिल्म का रिलीज होना अभी बाकी 

Prabhas और कृति सेनन की मूवी का दर्शकों को बेसब्री से इंतेजार है । रिलीज होने से पहले ही है यह करोड़ों कमा चुकी है ।

 

Haryana Update:आदिपुरुष मूवी का दर्शको को बेशब्री से इंतज़ार है । यह movie ओम राऊत द्वारा डाइरैक्ट की गई है । यह movie 5 language में दर्शकों के बीच में आएगी ।

 इसका trailer लोगों को काफी ज्यादा पसंद  आया जिसके बाद लोगों में इसके प्रति उत्साह को दोगुना कर दिया। यह फिल्म 16 जून को दर्शकों के सामने होगी । 

जितना खर्चा इस फिल्म को बनाने मे लगा है उसका आधे से ज्यादा 432 करोड़ इसने कवर कर लिया है । लगता है यह release होने से पहले ही अपना बजट  पूरा कर लेगी । 

जिस तरह से फीम का इंतज़ार हो रहा है इस हिसाब से यह फिल्म पहले दिन ही बड़ी कमाई अपनी जेब मे डाल लेगी । 

यह फिल्म हुमें भगवान श्री राम और माता सीता के जीवन की गाथा से ओतप्रोत करवाएगी । ओम रावत द्वारा direct की गयी इस फिल्म में main किरदारों में parbhas,कृति सेनोन,सनी कौशल व सेफ अली खान जैसे बड़े actors को देखेंगे।