Shraddha Kapoor:श्रद्धा कपूर ने की लेटेस्ट पोस्ट ,देखकर फैंस ने कहा-WOW

Traditional look: कुछ एक्ट्रेस ऐसी होती हैं, जो boldnessका प्रदर्शन करने से परे Traditional look में फैंस और दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। ये जब माथे पर बिंदी और झुमके के साथ ही साथ साड़ी या सूट में नज़र आती हैं तब फैंस को अपना कायल बना लेती हैं।
 

Haryana update:जब traditional avatar की बात आती है तो बला की खूबसूरत दिखाई देती हैं बॉलीवुड के मशहूर खलनायक की बेटी और दिलकश अदाकारा श्रद्धा कपूर। हाल ही में श्रद्धा कपूर ने social media platform, कू ऐप पर ट्रेडिशनल अटायर में दिलकश अदाओं के जलवे बिखेरते हुए तस्वीरें साझा की हैं।

 

 

 

 

also read this news:

nude lipstick लगाए, माथे पर बिंदी और दिलकश झुमकों के साथ ही साथ पीच कलर का सूट पहने श्रद्धा बला की खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। उनके चेहरे पर जो जुल्फें बिखरी हुई हैं वो व्यूअर्स को दीवाना बनाने के लिए काफी हैं। सिंपल से सूट में बेहद Gorgeousदिख रहीं श्रद्धा कपूर का स्टाइल और फैशन हर किसी को पसंद आ रहा है। उनके इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स भी खूब आ रहे हैं।

also read this news:

सही ही है Shraddha Kapoorअपने हर लुक से अच्छी तरह फैंस का दिल जीतना जानती हैं और अपनी दिलकश अदाओं से सभी को कायल कर देती हैं। सोशल मीडिया पर विशेष रूप से एक्टिव रहने वाली श्रद्धा, अक्सर अपने फोटोशूट्स से फैंस के लिए कुछ नए ट्रेंड्स लेकर आती हैं।


श्रद्धा ने कू ऐप पर अपना बेहद खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक साझा किया है। उनके हालिया अवतार को देखकर, ट्रेडिशनल लुक में उनकी बला की खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है, जो आपका भी दिल जीत लेगा, इसका हम वादा करते हैं।