SSC MTS, Havaldar Exam 2023: हवलदार के पद होगी पद पर होगी जबरदस्त भर्ती जाने आवेदन का सही तरीका

SSC MTS, HAVALDAR Bharti 2023:एसएससी नजरिया नोटिफिकेशन जिसमें उन्होंने एमटीएस हवलदार के एग्जाम के बारे में नोटिस दिया है और डेट भी शादी की है आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना एग्जाम सेंटर चेक कर सकते हैं
 

Havaldar Exam 2023, SSC MTS: मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार (SSC MTS & Havaldar) परीक्षा 2023 के उम्मीदवारों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि इस परीक्षा की पूरी जानकारी 30 जून, 2023 को दी जाएगी।

नोटिस में कहा गया है कि स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2023 का नोटिस, जो अस्थायी रूप से 14.06.2023 को जारी होने वाला था, अब 30.06.2023 को जारी किया जाएगा।"

SSC MTS अधिसूचना में उम्मीदवारों को वैकेंसी की संख्या, एग्जाम और रजिस्ट्रेशन की तिथि, योग्यता मानदंड जैसे महत्वपूर्ण विवरण मिलेंगे। ssc.nic.in पर इसका प्रकाशन होगा।

 


वैकेंसी विवरण

 


नोटिफिकेशन देख सकेंगे और आवेदन भी शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार में ग्रुप सी लेवल की मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल पद जैसे) की भर्ती एमटीएस भर्ती परीक्षा से होगी।

एमटीएस भर्ती प्रणाली से केंद्र सरकार के कई विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती होती है। इससे केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) में हवलदारों की भर्ती होगी।

पिछले साल, एमटीएस और हवलदार के पदों पर 11409 वैकेंसी निकाली गईं। इनमें 10880 एमटीएस और 529 हवलदार पद थे।

एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2023 के अनुसार, एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2023 के लिए आवेदन 14 जून से शुरू होना चाहिए था।

अधिसूचना जारी होने के बाद 30 जून को प्रक्रिया शुरू होगी। टीयर I टेस्ट को अस्थायी रूप से अक्टूबर 2023 के लिए रखा गया है।

Tags:-  ssc, chsl, ssc cgl, my ssc, ssc chsl    , ssccgl, ssc exam, ssc result, ssc je, ssc gk, ssc online,