SSC GD Constable 2023 का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखिए कितनी गयी Cut Off 

क्या आप भी SSC GD Constable Cut Off 2023 के रिजल्ट का इन्तजार कर रहे है, तो आपको बता दे की रिजल्ट जारी कर दिया गया, यहाँ देखे सकते है अपना रिजल्ट 

 

SSC GD Cut Off Marks: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन हर साल देेेश के कई सारे पैरामिलिट्री फोर्सेज में जनरल ड्यूटी हेतु जवानों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी जारी करता है, ऐसे में इस साल भी SSC GD के कुल 45,284 पदों के लिए आवेदन मांगे गए, 

तथा इसके लिए अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना में आपको SSC GD Syllabus, जीडी परीक्षा पैटर्न,  SSC GD फिजिकल टेस्ट के साथ-साथ SSC GD सैलरी आदि की जानकारी मौजूद थी।

एसएससी जीडी परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक आयोजित कराई गई। ऐसे में उम्मीदवारों के मन में अब यह संदेह है कि इस साल  SSC GD Cut Off Marks कितना होगा, इसीलिए आज हम इस लेख के जरिए आपको बताएंगे कि इस साल SSC GD Cut Off Marks कितना हो सकता है,

 एसएससी जीडी कटऑफ SSC GD Result के साथ जारी किया गया है, आप नीचे क्लिक करके कट ऑफ देख सकते हैं।

SSC GD Constable परीक्षा का संक्षिप्त विवरण

  1. परीक्षा का नाम : सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ, असम राइफल भर्ती में कांस्टेबल जीडी
  2. लेख का नाम : SSC GD Syllabus In Hindi
  3. चयन प्रक्रिया : कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)
  4. परीक्षा की समय अवधि : 60 मिनट (1 घण्टा)
  5. ऑनलाइन परीक्षा की भाषा : अंग्रेजी और हिंदी
  6. प्रश्नों के प्रकार : बहुविकल्पीय (MCQs)
  7. नकारात्मक अंकन : गलत उत्तर के लिए 0.50 अथवा 1/2 नकारात्मक अंकन का प्रावधान है।

SSC GD Cut Off Minimum Marks

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों के लिए आयोग के द्वारा कुछ न्यूनतम कटऑफ क्राइटेरिया सेट किया गया है, उम्मीदवार को नीचे दिए गए न्यूनतम कटऑफ को प्राप्त करना आवश्यक है।

श्रेणी न्यूनतम अहर्ता प्रतिशत
General  30%
EWS/OBC 25%
SC/ST/ESM 20%

SSC GD Cut Off Marks 2023

यह खबर भी पढ़िए :- IAS Interview Questions: ऐसी क्या चीज है जो पानी के अंदर भी गीली नहीं होती?

शारीरिक योग्यता परीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षा के लिए SSC GD Cut Off Marks निम्नलिखित होने की उम्मीद है –

श्रेणी Male Cut Off Female Cut Off
General 75-78% 65-69%
OBC 72-76% 62-65%
SC 64-68% 58-61%
ST 59-62% 54-56%
EWS 70-72% 63-64%
Ex-Servicemen 49-52% 42-46%

SSC GD Previous Year Cut Off

श्रेणी Male Cut Off Female Cut Off
General 79.61 72.34
OBC 78.67 70.30
SC 72.57 64.45
ST 71.47 61.72
EWS 76.66 67.76
Ex-Servicemen 39.78

आपको बता दें कि यह कटऑफ स्कोर विभिन्न कारकों पर आधारित है, जैसे एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2023 परीक्षा के लिए आवेदकों की कुल संख्या, प्रश्न पत्र की जटिलता, प्रत्येक पद के लिए उपलब्ध रिक्तियों की कुल संख्या, आवेदकों की श्रेणी (सामान्य) /एससी/एसटी/ओबीसी) आदि।

SSC GD Constable 2022 पदों के लिए फिजिकल योग्यता

वर्ग पुरुष ( जनरल/ओबीसी/SC) पुरुष ST महिला ( Gen./ओबीसी/SC) महिला ST
कद 170 सेंटीमीटर 165 सेंटीमीटर 157 सेंटीमीटर 155 सेंटीमीटर
छाती 80-85 सेंटीमीटर 76-80 सेंटीमीटर NA NA
दौड़ 24 मिनट में 5 किलोमीटर 24 मिनट में 5 किलोमीटर 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर

SSC GD चयन प्रक्रिया

एसएससी जीडी चयन प्रक्रिया की बात करें तो SSC GD Constable भर्ती के तहत उम्मीदवारों की भर्ती कुल तीन चरणों के बाद होती है। पहले चरण में आवेदनकर्ताओं का कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) लिया जाएगा उसके बाद सफल हुए अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट यानी कि (PET) लिया जाएगा।

उसमें सफल हुए अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट (DME) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जाएगा। सारे चरणों में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए एक कटऑफ जारी किया जाएगा और फिर अभ्यर्थियों के पोस्ट प्रेफरेंस के अनुसार उन्हें पोस्ट अलॉट कर दिया जाएगा।