NDA Admit Card : जानिए कब होगी परीक्षा, एनडीए-1 के लिए परीक्षा एडमिट कार्ड जारी 

Haryana Update :16 अप्रैल को आयोजित होने जा रही इस परीक्षा के जरिए भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना और आर्मी विंग के लिए कैडेट्स का चुनाव किया जाएगा
 

NDA Admit Card : जिन उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय रक्षा एकादमी(एनडीए) 1 परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के लिए फार्म भरा था उनके परीक्षा एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

 इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू भी क्वालीफाई करना होगा। 

परीक्षा सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां 

परीक्षा तिथि - 16 अप्रैल 
परीक्षा परिणाम - मई 2023

एनडीए 2 की आवेदन प्रक्रिया

17 मई 2023 से एनटीए 2 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जोकि 6 जून 2023 तक चलेगी। आयोग अगस्त में इन उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा।

3 सितम्बर को एनडीए -2 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसका रिजल्ट सितम्बर के अंतिम हफ्ते में घोषित किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें-HKRN Vacancy: अब हरियाणा में भर्ती होंगे 203 चौकीदार,साथ ही इन पदों पर भी भर्ती की है तैयारी

परीक्षा प्रक्रिया 
हर वर्ष 2 बार पेन पेपर मोड में आयोजित की जाने वाली एनडीए परीक्षा में दो पेपर होते हैं। जिसमें पहला पेपर गणित और दूसरा पेपर सामान्य क्षमता का परीक्षण यानी जनरल एबिलिटी टेस्ट होता है। इस प्रश्न पत्र में केवल ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल ही पूछे जाएंगे। 

पेपरों की अवधि -5 घंटे होगी

प्रत्येक पेपर 2 घंटा 30 मिनट का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा। 
गणित का पेपर 300 अंकों और सामान्य योग्यता का पेपर 600 अंकों का होगा। चयन में आखिरी पड़ाव एसएसबी साक्षात्कार 900 अंकों का होगा। 

यह भी पढ़ें-HPSC Recruitment: हरियाणा लोक सेवा आयोग कर रहा ट्रेजरी ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती,जानिए कब से शुरु हो रही आवेदन प्रक्रिया

क्या रहेगी कटऑफ 

एनडीए परीक्षा में सफल होने के लिए आपका कटऑफ में आना महत्वपूर्ण है क्योंकि एसएसबी इंटरव्यू में सिर्फ वही उम्मीदवार चयनित होंगे जिन्होंने कटऑफ को क्वालीफाई किया होगा।

लिखित परीक्षा के लिए अनुमानित कट ऑफ 342 अंक और एसएसबी के लिए अनुमानित कटऑफ 708 अंक हो सकती है।