Indian Army दे रही है एक सुनहरा मौका, इन पदों पर होगी भर्ती, जाने आवेदन प्रकिया

आपको बता दे की AFMS की इस भर्ती अभियान मे कुल 650 खाली पदो को भरना है। इनमें से 585 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 65 पद महिलाओं के लिए तय किए गए है
 

Haryana Update News: आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय सेना की तरफ से बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर निकल कर सामने आया है। Indian Army में ऑफिसर बनने की और Sarkari Naukri चाहने वाले युवाओ के लिए यह एक खास अवसर है। आर्मी के AFMS ने मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के खाली पदों पर भर्तियां है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते  हैं, वे AFMS की आधिकारिक वेबसाइट afmc.nic.in पर जाकर अपना फार्म भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर से 05 नवंबर तक तय की गई थी। जो कि बढ़ाकर12 नवंबर तक कर दी गई है। इसमे 650 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

Indian Army ने निकाली है ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास अभ्यर्थियों भी कर सकते हैं आवेदन,

 जानिए पदों की संख्या
 आपको बता दे की AFMS की इस भर्ती अभियान मे कुल 650 खाली पदो को भरना है। इनमें से 585 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 65 पद महिलाओं के लिए तय किए गए है।

आवेदन हेतु आयुसीमा
भारतीय सेना की तरफ से अलग- अलग डिग्री के हिसाब से आयु का चयन किया गया है। जैसे क  MBBS डिग्री वाले युवाओं की आयु 30 वर्ष से कम मांगी गई है। PG डिग्री वाले युवाओं की आयु की गणना 31 दिसंबर 2023 के हिसाब से 35 वर्ष तक का तय की गई है।

Indian Army ने हजारों विद्यार्थियों को दिया बड़ा मौका, जाने किस तरह से करें इस भर्ती में आवेदन,

आवेदन हेतु योग्यता
इन पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास चिकित्सा योग्यता का डिग्री होना आवश्यक है। राज्य चिकित्सा परिषद, NBE, NMC, द्वारा मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वाले उम्मीदवार भी इस फार्म को भर सकते हैं।