Haryana Ration Depot: हरियाणा में निकली 3 हजार पदो पर राशन डिपो मे भर्तियाँ, यहाँ जाने आवेदन प्रक्रिया

Haryana Ration Depot : हरियाणा सरकार ने राशन डिपो मे भर्तियाँ निकाली है, राशन डिपो के लिए इच्छुक उमीदवार 7 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते है। इसके माध्यम से हरियाणा राज्य के 3224 राशन डिपो में आवेदन मांगे गए हैं। 
 

Haryana Update: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ‘फेयर प्राइस शॉप’ पोर्टल की शुरुआत की है। हरियाणा सरकार 2382 राशन डिपो की कमान महिलाओं को देगी जो कि कुल डिपो का 33 फीसदी है। 

Haryana Vacancy: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को मिली बड़ी सौगात, इन पदों पर जल्द निकलेगी 50 हजार नौकरियां,यहाँ जाने पूरी डिटेल
आपको बता दें कि इच्छुक और योग्य उमीदवार 29 जुलाई से 7 अगस्त 2023 तक हरियाणा राशन डिपो में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
01 सितंबर 2023 को डिपोधारकों की सूची भी जारी की जाएगी। PDS नियंत्रण अधिनियम 2022 के तहत राशन डिपो का आवंटन किया जाएगा, जो 1 अगस्त 2022 को लागू होगा। 

Haryana Ration Depot Apply Online Dates

कार्यक्रम की तिथि
अधिसूचना जारी होने की तिथि 29 जुलाई 2023
ऑनलाइन फॉर्म 29 जुलाई 2023 से शुरू
फॉर्म की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2023
सूची जारी होने की तिथि 01 सितंबर 2023

हरियाणा राशन डिपो के लिए पात्रता ऑनलाइन आवेदन करें (Eligibility For Haryana Ration Depot Apply Online)

1- हरियाणा राशन डिपो के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति उस वार्ड या गांव का निवासी होना चाहिए। 
2- आवेदनकर्ता की पढ़ाई की बात करें तो युवा की 12वी कक्षा पास होनी चाहिए। 
3- आवेदनकर्ता की उम्र 21 से लेकर 45 साल तक की होनी चाहिए। उम्र के हिसाब से युवा चुने जाएँगे इस भर्ती मे 
4- आवेदनकर्ता को कंप्यूटर चलाने का पूरी तरह से ज्ञान होना चाहिए। 

हरियाणा राशन डिपो ऑनलाइन फॉर्म 2023 कैसे भरें (How To Fill Haryana Ration Depot Apply Online Form 2023)

1- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप ऊपर दी गयी सभी नियम एवं योग्यताओ को ध्यान से पढ़ले। 
2- उम्मीदार को ऑनलाइन आवेदन करने लिए इस लिंक से https://saralharyana.gov.in/ ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है
3- ऑनलाइन आवेदन में मांगी गयी सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक एवं सही भरें। 
4- फाइनल सबमिट करने के लिए फॉर्म का प्रिंट जरूर लें।

Delhi Jobs : खुशखबरी ! दिल्ली में युवाओं के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदो पर निकली बम्पर भर्ती, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

Tags: Haryana Ration Depot Apply Online,हरियाणा राशन डिपो,3224 पदों पर बम्पर भर्तियाँ,Haryana Ration Depot,ration deposit in Haryana, ration dealer kaise bane, राशन डीलर ऑनलाइन फॉर्म, राशन डीलर के लिए आवेदन, ration depots, haryana ration depots, Times Haryana, Haryana Ration Depot Dealer Recruitment,latest news