Government Job : एम्स झज्जर में आईटीआई पास के लिए निकली भर्ती

उम्मीदवार 12 जुलाई तक करें आवेदन,  सिलेक्शन रिटन एग्जाम/इंटरव्यू के आधार पर

 

haryana update; एम्स झज्जर में आईटीआई पास के लिए लिफ्ट ऑपरेटर पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, लिफ्ट ऑपरेटर के 35 खाली पदों पर भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 12 जुलाई है।

 

 

पदों की संख्या : 35

 

 योग्यता- संबंधित फील्ड में आईटीआई/डिप्लोमा। कम से कम दो से तीन साल का अनुभव।

आयु सीमा- अधिकतम 45 साल

कैटेगरी वाइस आवेदन शुल्क
जनरल     750 रुपये
ओबीसी     750 रुपये
एससी व एसटी     450 रुपये
एक्स सर्विसमैन     750 रुपये
महिला     750 रुपये
इडब्ल्यूएस व दिव्यांग     450 रुपये

सिलेक्शन प्रोसेस


कैसे करें आवेदन

लिफ्ट ऑपरेटर पद के लिए आवेदन बीईसीआईएल की वेबसाइट पर जाकर करें। ऑनलाइन आवेदन के बाद अप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की एक सिंगल पीडीएफ फाइल बनाकर hrsection@becil.com पर मेल करें।


अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें