केंद्रीय कर्मचारियों को मिली खुश खबरी, वेतन बढ़ाने के मामले में जारी हुआ नोटिस
Central employees got happy news, notice issued in the matter of increasing salary
7th Pay Commission: अगर आप भी केंद्र सरकार में कर्मचारी हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. 18 महीनों से रुके हुए पैसे का बेसब्री से इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए बड़ा न्यूज है. डीए एरियर (DA Arrears) को लेकर सरकार ने अपना साइड बताया है.
Also Read This News-Rafaella Lamprou: 'ब्रेस्टमिल्क' बेचकर घर बैठे लाखों कमा रही हैं ये महिला
18 महीने के DA एरियर पर फैसला कब?
18 महीने का डीए एरियर सरकार ने अपने एजेंडे में इन्क्लूड नहीं किया है, मतलब इस पर अभी सरकार किसी तरह के फैसले के विचार पर नहीं है. सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक बाकी एरियर के भुगतान के फैसले (18 Months DA Arrear अपडेट) पर अभी विचार करने से साफ-साफ मना किया है. सरकार की ओर से जारी किए गए इस बयान से कर्मचारियों को काफी बड़ा झटका लगा है.
2 लाख से अधिक मिलेगा एरियर
नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, स्तर-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच मिलता है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए जोड़ा जाए तो एक कर्मचारी के पास DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये आएगा.
Also Read This News-करमटिया में सोने का सबसे बड़ा भंडार