गर्मीयो की छूट्टियों के बीच 21 जून को खोले जाएंगे स्कूल
 

15 जून - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर UP के primary and upper primary विद्यालयों के छात्र भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।गर्मीयो की छूटिया के बीच 21 जून को योग दिवस के लिए राज्य भर के स्कूल खोले जाएंगे और यहां बच्चे न सिर्फ yoga practice करेंगे, बल्कि उन्हें मिठाइया,फल एवं शुद्ध पेयजल भी दिया जाएगा।
 
 

HaryanaUpdate: इस दिन बच्चों के लिए अलग अलग शैक्षिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा और इनमें टॉप-3 पर रहने वाले छात्रों को इनाम भी किया जाएगा।

योग दिवस से एक दिन पहले 20 जून को विद्यालय में साफ सफाई कराई जाएगी। 9 वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के संबंध में मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण एवं शिक्षा निदेशक की ओर से इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं।

योगी सरकार ने इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक आहम स्तर पर आयोजित करने की तैयारी की है। इसी क्रम में इस वर्ष यूपी में 15 से 21 जून तक योग सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है।

इस के बीच भोजन प्राधिकरण के निदेशक विजय किरण आनंद द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयों में उपस्थित छात्रों के मध्य मिठाइया तथा खीर, हलवा आदि, फल एवं शुद्ध पेयजल को दिया जाएगा 


ये भी कहा गया है कि योग दिवस को लेकर शिक्षा निदेशक द्वारा जारी निर्देशों का पालन  अनिवार्य रूप से किया जाए। शिक्षा निदेशक की ओर से दिए गए आदेश में राज्य के समस्त primary and upper primary विद्यालयों को योग गतिविधियों में शामिल होने को कहा गया है।

20 जून को सभी टीचर के समस्त primary and upper primary विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं बच्चों को प्राणायाम, आसन, ब्रीथिंग अभ्यास, योग से होने वाले लाभों के संबंध में जानकारी करने के साथ ही समस्त समस्त प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की प्रतिभागिता संचार रूप से आगे बड़ाए।

activities के सफल कार्यकर्म  के लिए विद्यालय के Principal Nodal के रूप में कार्य करेंगे।

और बाद मे 21 जून को समस्त  primary and upper primary विद्यालयों के प्रधानाध्यपक, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं बच्चों को प्रमाण से सूर्यनमस्कार एवं ब्रीथिंग का अभ्यास कराया जाएगा।

बाद मे  विद्यालय स्तर पर बच्चों के बीच आसन, प्राणायाम और ध्यान जैसी योग क्रियाओं का कार्यकर्म होगा। यही नहीं, कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के मध्य योग विषय पर पोस्टर,लेख, क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
बता दे की विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों में पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त विजेताओं को इनाम दिया जाएगा