JNUEE 2022 PhD के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कब से है परिक्षा 

JNUEE Exam Dates 2022:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्रों को जेएनयूईई प्रवेश परीक्षा देनी होती है. जेएनयू ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JNUEE 2022) के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है.
 

JNUEE Exam Dates 2022: जो छात्र जेएनयू के पीएचडी प्रोग्राम में दाखिला चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.

 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) शैक्षणिक सत्र 2022-23 के पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए जेएनयूईई 2022 का आयोजन कर रही है. JNUEE 2022 एप्लीकेशन फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2022 रात 11.50 बजे तक है.

 

वहीं जेएयूईई की परीक्षा 7, 8, 9 और 10 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. शेड्यूल के मुताबिक जेएनयूईई करेक्शन विंडो को 22 नवंबर को खोला जाएगा, जहां से छात्र अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. 


इन्हें मिलेगी परीक्षा से छूट

बता दें कि जेआरएफ क्वालिफायड छात्रों को जेएनयूईई सीबीटी परीक्षा से छूट दी जाएगी. हालांकि, उन्हें जेआरएफ श्रेणी के तहत अलग से आवेदन करना होगा. ऐसे छात्रों को शार्टलिस्ट किया जाएगा और सीधे वाइवा-वॉयस के लिए बुलाया जाएगा.

वहीं गेट क्वालिफायड उम्मीदवारों को भी सीबीटी परीक्षा में बैठने से छूट दी जाएगी, उन्हें भी अलग से आवेदन करना होगा और उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और सीधे वाइवा-वॉयस के लिए बुलाया जाएगा.

परीक्षा दो शिफ्ट में 

जेएनयूईई 2022 (JNUEE 2022) परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड मोड यानी सीबीटी मोड में किया जाएगा. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे शुरू होगी जो दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी.

वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी और शाम 5.30 बजे तक चलेगी. जेएनयूईई परीक्षा 180 मिनट की होगी. इस परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस क्यूशन होंगे. प्रश्न पत्र केवल इंग्लिश में होंगे. 

हेल्पलाइन नंबर

एनटीए ने जेएनयूईई 2022 को लेकर हेल्पनंबर भी जारी किया है. रजिस्ट्रेशन करने या अन्य किसी भी तरह की समस्या होने पर छात्र एनटीए के हेल्प डेस्क नंबर 01140759000 पर फोन कर सकते हैं या फिर एनटीए को jnu@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं. 

JNUEE,JNUEE 2022,JNUEE 2022 PhD,JNUEE 2022 PhD registration begins,jnuexams.nta.ac.in,JNUEE Exam Dates 2022,Jawaharlal Nehru University Entrance Examination, JNUEE 2022 registration,PhD programme,JNUEE official website, JNUEE correction window, The JNUEE 2022 exam dates,JNU entrance test syllabus,JNU entrance test for PhD Programme,PhD Programme in jnu,phd entrance test in jnu,JNUEE 2022 schedule,JNUEE 2022 eligibility,JRF qualified candidates,GATE qualified candidates,CBT exam,viva-voce